ETV Bharat / bharat

कंक्रीट के जंगल में 'ग्रीन हाउस, एसी-कूलर के बिना गर्मी में ठंड का एहसास - A green house in mysore

some interesting facts about green house of Mysore: मैसूर में एक ऐसा घर है जिसके आसपास हजारों लताएं, फूल पौधे और विभिन्न कलाकृतियां आपको देखने को मिलेंगी. ग्रीन लताओं से भरा यह दो मंजिला मकान को देखकर आप कह उठेंगे, 'घर हो तो ऐसा'. घर के मालिक बेंजामिन ने इसकी खासियत ईटीवी भारत के साथ साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 9:51 PM IST

कंक्रीट के जंगल में 'ग्रीन हाउस

मैसूर (कर्नाटक): कर्नाटक के मैसूर में कंक्रीट इमारतों के बीच हरा भरा घर सबका ध्यान खींच रहा है. ग्रीन लताओं से भरा यह दो मंजिला घर शहर के गोकुलम में स्थित है. इस घर को देखकर ऐसा महसूस होता है कि हम किसी जन्नत में आ गए हैं. करीब 10 हजार लताओं, 190 से अधिक वनस्पतियों की अलग-अलग प्रजातियों से लैस घर को देखने के बाद आप जरूर कहेंगे, 'घर हो तो ऐसा'. घर के मालिक बेंजामिन वासु ने घर की खासियत और उसकी खुबसूरती के बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. मूल रूप से कोडागु के सोमवारपेट के रहने वाले बेंजामिन करीब 20 साल पहले मैसूर आए थे. उन्होंने घर को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए एस्टेट शैली के घर के चारों तरफ विभिन्न लताएं उगाईं.

ग्रीन लताओं से घिरा एक घर
घर में बेलों, प्राचीन पत्थर की मूर्तियों, विरासत छवियों, खिलौनों, पेंटिंग्स, कलाकृतियों को देखने से यह किसी छोटे संग्रहालय से कम नहीं लगता है. घर की खासियत के बारे में बात करते हुए बेंजामिन ने बताया कि पिछले 10 सालों से वे घर के आसपास पौधे और लताएं उगाना शुरू कर दिया. वर्तमान में घर के आसपास करीब 10 हजार अलग-अलग तरह की लताएं हैं. उन्होंने ऐसे पौधे भी उगाए हैं जो सांप, मच्छर और कीड़ों को आने से रोकती है. इस घर के आसपास ठंड होने की वजह से पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है.

इस घर में एसी और कूलर की जरूरत नहीं
इस घर में 190 विभिन्न प्रकार के पौधे आपको देखने को मिल जाएंगे. जिनमें अंगूर, आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न लताएं शामिल हैं. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस घर में कोई एसी या कूलर नहीं है. हालांकि, यहां की जलवायु ठंडी है. गर्मी के मौसम में इस तरह का घर का होना आवश्यक है. उन्होंने अपने घर की खासियत के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, इस घर में फूलों की तरह लताएं हैं. ये लताएं बहुत नम होती हैं. सर्दी और बरसात के मौसम में महीने में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है. लेकिन गर्मी का मौसम आते ही आपको तापमान कम करने के लिए हफ्ते में एक बार पानी की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि मैसूर पहले इतना गर्म नहीं था. हालांकि, अब यहां के तापमान में वृद्धि हो रही है, इसलिए इस तरहके बेलें उगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि, यहां के हवा में सांस लेने से लोग बीमार नहीं पड़ते हैं. यहां छात्र दूर-दूर से मैसूर विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि, यह घर आपको स्वस्थ रखता है.

ये भी पढ़ें: पुणे में महिला टीचर ने 9वीं क्लास के छात्र को पीटा, शिकायत दर्ज; वीडियो हुआ वायरल

कंक्रीट के जंगल में 'ग्रीन हाउस

मैसूर (कर्नाटक): कर्नाटक के मैसूर में कंक्रीट इमारतों के बीच हरा भरा घर सबका ध्यान खींच रहा है. ग्रीन लताओं से भरा यह दो मंजिला घर शहर के गोकुलम में स्थित है. इस घर को देखकर ऐसा महसूस होता है कि हम किसी जन्नत में आ गए हैं. करीब 10 हजार लताओं, 190 से अधिक वनस्पतियों की अलग-अलग प्रजातियों से लैस घर को देखने के बाद आप जरूर कहेंगे, 'घर हो तो ऐसा'. घर के मालिक बेंजामिन वासु ने घर की खासियत और उसकी खुबसूरती के बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. मूल रूप से कोडागु के सोमवारपेट के रहने वाले बेंजामिन करीब 20 साल पहले मैसूर आए थे. उन्होंने घर को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए एस्टेट शैली के घर के चारों तरफ विभिन्न लताएं उगाईं.

ग्रीन लताओं से घिरा एक घर
घर में बेलों, प्राचीन पत्थर की मूर्तियों, विरासत छवियों, खिलौनों, पेंटिंग्स, कलाकृतियों को देखने से यह किसी छोटे संग्रहालय से कम नहीं लगता है. घर की खासियत के बारे में बात करते हुए बेंजामिन ने बताया कि पिछले 10 सालों से वे घर के आसपास पौधे और लताएं उगाना शुरू कर दिया. वर्तमान में घर के आसपास करीब 10 हजार अलग-अलग तरह की लताएं हैं. उन्होंने ऐसे पौधे भी उगाए हैं जो सांप, मच्छर और कीड़ों को आने से रोकती है. इस घर के आसपास ठंड होने की वजह से पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है.

इस घर में एसी और कूलर की जरूरत नहीं
इस घर में 190 विभिन्न प्रकार के पौधे आपको देखने को मिल जाएंगे. जिनमें अंगूर, आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न लताएं शामिल हैं. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस घर में कोई एसी या कूलर नहीं है. हालांकि, यहां की जलवायु ठंडी है. गर्मी के मौसम में इस तरह का घर का होना आवश्यक है. उन्होंने अपने घर की खासियत के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, इस घर में फूलों की तरह लताएं हैं. ये लताएं बहुत नम होती हैं. सर्दी और बरसात के मौसम में महीने में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है. लेकिन गर्मी का मौसम आते ही आपको तापमान कम करने के लिए हफ्ते में एक बार पानी की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि मैसूर पहले इतना गर्म नहीं था. हालांकि, अब यहां के तापमान में वृद्धि हो रही है, इसलिए इस तरहके बेलें उगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि, यहां के हवा में सांस लेने से लोग बीमार नहीं पड़ते हैं. यहां छात्र दूर-दूर से मैसूर विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि, यह घर आपको स्वस्थ रखता है.

ये भी पढ़ें: पुणे में महिला टीचर ने 9वीं क्लास के छात्र को पीटा, शिकायत दर्ज; वीडियो हुआ वायरल

Last Updated : Apr 12, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.