नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक अस्पताल के अंदर घुसकर डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है. पूरा मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर का है. जहां नीमा अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. जावेद अख्तर के रूप में हुई है जिनकी उम्र 40 से 45 साल बताई जा रही है.
आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास की सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच में बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़कों पर डॉक्टर की हत्या का शक है. डॉक्टर को नजदीक से टारगेट करके गोली मारी गई है. जानकारी ये भी मिल रही है कि आरोपियों ने हत्या से एक रात पहले अस्पताल में रेकी भी की थी.
पुलिस ने मामले की पुष्टि की
डीसीपी साउथ ईस्ट में मामले की जानकारी दी है कि रात 1.45 बजे सूचना मिली जिसमें बताया गया कि अस्पताल में एक डॉक्टर को गोली मारी गई है इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुटी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर सिर रखे हुए पाया गया और उसके सिर से खून बह रहा था. घटना की सूचना पर जिला अपराध टीम और एफएसएल रोहिणी टीम को बुलाया गया. आसपास के सबूत को कब्जे में लिया गया हैं पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के लगभग 1 बजे नर्सिंग होम में आए थे. उनमें से एक ने अपने घायल पैर की पट्टी बदलने के लिए कहा, इस लड़के की पट्टी भी पिछली रात उसी अस्पताल में की गई थी. पट्टी बांधने के बाद दोनों दवा लेने के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए और गोली मारकर फरार हो गए.
गोली की आवाज़ सुनकर दौड़ी नर्स, डॉक्टर के सिर से बह रहा था खून
कुछ समय बाद नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और एमडी कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी. गजाला परवीन जावेद अख्तर के केबिन की ओर गईं और उन्हें खून से लथपथ पाया, उनके सिर के बाएं हिस्से से खून बह रहा था. दोनों लड़के पिछली रात भी अस्पताल आए थे और पट्टी बांधकर वापस गए थे. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ये मामला टारगेट किलिंग का लग रहा है. अस्पताल के अंदर रिसेप्शन, ड्रेसिंग रूम और गैलरी को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
अस्पताल के कर्मचारी ने बताया
अस्पताल के एक कर्मचारी आबिद ने बताया कि घटना रात करीब 1 बजे हुई. डॉ. जावेद कल रात 8 बजे से यहां ड्यूटी पर थे. यूनानी चिकित्सक जावेद अख्तर की उनके केबिन में दो नाबालिग लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आबिद के मुताबिक आरोपियों ने गोली उनके सिर पर मारी. जिसके बाद मौके पर ही डॉक्टर जावेद की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: A Unani practitioner, Javed Akhtar was shot dead by two boys, reported to be minors, in his cabin at Nima Hospital, Jaitpur under the Kalindi Kunj PS area last night. Police say that prima facie it is a case of targeted killing as it is unprovoked and the… pic.twitter.com/MIxg1EGHbI
— ANI (@ANI) October 3, 2024
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और LG पर लगाए आरोप
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी वी.के. पर आरोप लगाया. मंत्री भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण एक चौंकाने वाली घटना हुई है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है - गैंगस्टर आसानी से काम कर रहे हैं, जबरन वसूली कॉल और गोलीबारी, और हत्याएं, केंद्र सरकार और LG दिल्ली के लिए अपने मूल काम में विफल रहे हैं।"
Delhi has become crime capital - Gangsters operating with ease, extortion calls and firings and daily murders.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 3, 2024
Central Govt & @LtGovDelhi have failed in their basis work for Delhi. https://t.co/ewlY2lyDKt
FORDA ने कहा डॉक्टरों को क्यूं बनाया जा रहा निशाना?
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने गुरुवार को दिल्ली के नीमा अस्पताल में बीयूएमएस डॉक्टर की हत्या के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. फोर्डा ने इसे 'कानून-व्यवस्था की घोर उपेक्षा' करार देते हुए सवाल उठाया कि अस्पताल में डॉक्टर आसान निशाना क्यों बन रहे हैं,FORDA की ओर से X पर पोस्ट किया गया कि "कल रात दिल्ली के एनआईएमए अस्पताल में एक डॉक्टर की बहुत करीब से गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पहली नजर में ये यह टारगेट किलिंग का मामला है- बिना उकसावे के और पहले से बनाई हुई योजना के तहत. डॉ अख्तर एक बीयूएमएस चिकित्सक थे। उनकी आत्मा को शांति मिले. भारत की राजधानी में एक डॉक्टर के कार्यस्थल पर ऐसी घटना घट रही है? क्या यह शहर में कानून और व्यवस्था की घोर उपेक्षा नहीं है? अस्पतालों में डॉक्टर आसान निशाना क्यों बन रहे हैं? "
A doctor at NIMA hospital, #Delhi was shot dead at point blank range yesterday night.
— FORDA INDIA (@FordaIndia) October 3, 2024
According to @DelhiPolice- prima facie it’s a case of targeted killing- unprovoked & possibly planned.
Dr Akhtar was a #BUMS practitioner. May his soul rest in peace.
‼️An incident like… pic.twitter.com/UQZmsYyLlc
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित नीमा हॉस्पिटल के अंदर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और विजुअल्स की जांच की जा रही है. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल आये थे. ड्रेसिंग के बाद, उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में एंट्री करते ही उन्हें गोली मार दी. इस बीच, पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर ने हार्ट पेशेंट का किया इलाज, मरीज की मौत के बाद खुली पोल, जानें पूरा मामला