बेंगलुरु: कर्नाटक में 2 हजार रुपये के लिए अपने दोस्त की बहन की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. मामला बेंगलुरु का है, जहां बाथरूम में मिली युवती की लाश से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जांच के बाद एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला हत्या का बताया जा रहा है.जांच में पता चला कि 19 साल की प्रबुद्ध नाम की युवती को उसके भाई के दोस्त ने महज 2 हजार रुपये के लिए बेरहमी से हत्या कर दी. 15 मई को सुब्रह्मण्यपुरा पुलिस स्टेशन के तहत बृंदावन लेआउट के एक घर के बाथरूम में युवती मृत पाई गई थी. युवती की गर्दन और हाथों पर चोट के निशान पाए गए. इस हत्याकांड के बाद पीड़िता की मां सौम्या केआर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पैसों के लिए दोस्त की बहन की हत्या
जानकारी के मुताबिक, 19 साल की प्रबुद्ध का भाई और गिरफ्तार आरोपी दोस्त थे. वह अक्सर अपने दोस्त से मिलने उसके घर आता-जाता रहता था. खबर के मुताबिक, खेलते समय आरोपी ने अपने दोस्त का चश्मा तोड़ दिया था. इस वजह से चश्मे की मरम्मत के लिए पैसों की जरूरत पड़ी. वहीं वारदाता से कुछ दिन पहले युवती के घर आए आरोपी ने उसके पर्स 2 हजार रुपये चुरा लिए थे. जिसके बाद प्रबुद्ध ने आरोपी को पैसे लौटाने को कहा.
युवती की बेरहमी से हत्या
15 मई को युवती को घर में अकेली पाकर उसका हाथ और गला काटकर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर छत के रास्ते से फरार हो गया. इस घटना के बाद सुब्रह्मण्यपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. जांच में आरोपी संदिग्ध रूप से आस पास कैमरे में घूमता पाया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया. डीसीपी बेंगलुरु साउथ डिवीजन लोकेश भारमप्पा जगलासर ने कहा कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के आदेश के अनुसार रिमांड होम को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नेहा मर्डर केस: कर्नाटक सरकार ने CID को सौंपी जांच, आरोपी फैयाज को 6 दिनों की कस्टडी में लिया