ETV Bharat / bharat

92 साल से जो नहीं हो सका, होने वाला है वह, झारखंड के साहिबगंज में चुनाव आयोग की विशेष तैयारी - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

92 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ वह इस बार के लोकसभा चुनाव में होने वाला है. झारखंड राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की पहले पर यह संभव हो पा रहा है. First vote at the age of 92.

First vote at the age of 92
First vote at the age of 92
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 6:41 PM IST

रांची/साहिबगंज: तस्वीर में चेक शर्ट पहने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ खड़े बुजुर्ग शख्स का नाम है खलील. इनकी उम्र 92 साल है. दिव्यांग हैं. एक हाथ में लोटा और दूसरे हाथ में सहारे की लाठी इनकी बेचारगी बता रही है. इनको वोट की ताकत तो मालूम है लेकिन आजतक अपने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए क्योंकि आजतक इनका नाम वोटिंग लिस्ट में चढ़ा ही नहीं.

साहिबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र में शुमार मंडरो में पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण करने गये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अचानक बड़खोरी गांव पहुंच गये. जब ग्रामीणों से बात करने के लिए रुके तो खलील अंसारी का दर्द सामने आ गया. उन्हें हैरानी हुई कि आजतक वोटिंग लिस्ट में खलील अंसारी का नाम नहीं चढ़ पाया है.

First vote at the age of 92
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ बुजुर्ग वोटर खलील अंसारी

बुजुर्ग खलील ने बताया कि वे बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे, लेकिन अब बड़खोरी में रह रहे हैं. मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं. इसपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खलील अंसारी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांव के दूसरे वरिष्ठ मतदाताओं से मिलकर उनके लिए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा.

सीईओ ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, आमझोर दक्षिण, मंडरो के मतदान केंद्र संख्या- 4, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़खोरी प्रधान टोला मंडरो के मतदान केंद्र संख्या- 9, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रानीडीह के मतदान केन्द्र संख्या -13 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोती लक्ष्मी, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या -10 का औचक निरीक्षण किया. इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए उन्हें एक किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ा. वह खुद ग्रामीणों के पास गये और सभी को मतदान की अहमियत बताई.

मतदान केंद्रों पर सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. उन्होंने बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं और मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों की सूची और मतदाता सूची की जांच की.

मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र 6 को संग्रह कर जल्द से जल्द नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित और मृतकों का नाम मतदाता सूची से हटवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर शौचालय, उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, मतदाताओं के लिए गर्मी के मद्देनजर मतदान कक्ष में पंखा लगवाने और मतदान केंद्रों पर शेड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया.

सीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के सभागार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट ली.

ये भी पढ़ें-

मतदान के दिन चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए रखा है खास ध्यान, इस तरह लाभ उठा सकते हैं वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में 14 सीटों पर 2.55 करोड़ से ज्यादा वोटर, वेबकास्टिंग से होगी बूथों की निगरानी

रांची/साहिबगंज: तस्वीर में चेक शर्ट पहने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ खड़े बुजुर्ग शख्स का नाम है खलील. इनकी उम्र 92 साल है. दिव्यांग हैं. एक हाथ में लोटा और दूसरे हाथ में सहारे की लाठी इनकी बेचारगी बता रही है. इनको वोट की ताकत तो मालूम है लेकिन आजतक अपने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए क्योंकि आजतक इनका नाम वोटिंग लिस्ट में चढ़ा ही नहीं.

साहिबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र में शुमार मंडरो में पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण करने गये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अचानक बड़खोरी गांव पहुंच गये. जब ग्रामीणों से बात करने के लिए रुके तो खलील अंसारी का दर्द सामने आ गया. उन्हें हैरानी हुई कि आजतक वोटिंग लिस्ट में खलील अंसारी का नाम नहीं चढ़ पाया है.

First vote at the age of 92
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ बुजुर्ग वोटर खलील अंसारी

बुजुर्ग खलील ने बताया कि वे बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे, लेकिन अब बड़खोरी में रह रहे हैं. मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं. इसपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खलील अंसारी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांव के दूसरे वरिष्ठ मतदाताओं से मिलकर उनके लिए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा.

सीईओ ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, आमझोर दक्षिण, मंडरो के मतदान केंद्र संख्या- 4, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़खोरी प्रधान टोला मंडरो के मतदान केंद्र संख्या- 9, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रानीडीह के मतदान केन्द्र संख्या -13 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोती लक्ष्मी, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या -10 का औचक निरीक्षण किया. इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए उन्हें एक किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ा. वह खुद ग्रामीणों के पास गये और सभी को मतदान की अहमियत बताई.

मतदान केंद्रों पर सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. उन्होंने बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं और मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों की सूची और मतदाता सूची की जांच की.

मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र 6 को संग्रह कर जल्द से जल्द नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित और मृतकों का नाम मतदाता सूची से हटवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर शौचालय, उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, मतदाताओं के लिए गर्मी के मद्देनजर मतदान कक्ष में पंखा लगवाने और मतदान केंद्रों पर शेड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया.

सीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के सभागार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट ली.

ये भी पढ़ें-

मतदान के दिन चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए रखा है खास ध्यान, इस तरह लाभ उठा सकते हैं वोटर्स - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में 14 सीटों पर 2.55 करोड़ से ज्यादा वोटर, वेबकास्टिंग से होगी बूथों की निगरानी

Last Updated : Apr 5, 2024, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.