जांजगीर चांपा/कोरबा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा और कोरबा जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई. खास बात यह है कि दोनों घटनाओं की वजह एक समान है. कुएं में गिरे ग्रामीणों को डूबने से बचाने के चक्कर में ही दोनों घटनाएं हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कुएं में जहरीली गैस का रिसाव था, जिसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हुई है.
एक को बचाने के चक्कर में 5 की मौत : जांजगीर चांपा की घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक, गांव में एक पुराना कुआं है, जिसका उपयोग काफी समय से नहीं किया जा रहा था. इसलिए ग्रामीणों ने लकड़ियों का छप्पर बनाकर कुएं को ढक दिया था. लेकिन बारिश और तेज हवा चलने से लकड़ी का छप्पर कुएं के अंदर गिर गया. इसी छप्पर को निकालने एक ग्रामीण कुएं के अंदर गया और जहरीली गैस से बेहोश होकर कुएं में गिर गया.
पिता और दो बेटे समेत 5 की मौत : घटना की खबर लगते ही पड़ोसी रमेश पटेल भी बचाव के लिए कुआं में उतर गया, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटा. अपने पिता रमेश पटेल को बचाने राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल भी कुएं में गए और वापस नहीं लौटे. इतने में पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा भी बचाव के लिए एक साथी के साथ उतरा, लेकिन कुएं के अंदर बेहोश होकर गिर गया. वहीं एक अन्य सहयोगी कुएं से किसी तरह बाहर निकल आया. तब उसने कुएं में जहरीली गैस निकलने की खबर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिर्रा थाना की पुलिस को दी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.
पीएम रिपोर्ट में यह बात आई सामने : घटना की सूचना मिलने पर सक्ति कलेक्टर और जांजगीर एसपी मौके पर पहुंचे. सक्ति कलेक्टर ने घटना में मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होने की बात कही है. कलेक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है. जिला प्रशासन ने गांव के ही खुले स्थान में शवों का पोस्टमार्टम कराया. शार्ट पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है. पोस्ट मार्टम करने वाले चिकित्सक उमा शंकर साहू के मुताबिक, जहरीली गैस रिसाव की वजह से कुएं में उतरने वाले लोग बेहोश हो गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.
कोरबा में जहरीले गैस से 4 की मौत : कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरापारा में कुएं में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके सनसनी फैल गई है. मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है. मौत की पुष्टि होने के बाद मृतकों की लाश रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
एक को बचाने तीन उतरे, चारों डूबे : जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है. ग्रामीण जहरू पटेल (60 साल) कुएं में अचानक गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी सपीना पटेल (16 वर्ष) कुएं में कूद गई. दोनों की डूबने से मौत हो गई. इस दौरान पिता-पुत्री के कुएं से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग मनबोध पटेल (57 वर्ष) और शिवचरण पटेल उर्फ़ कली (45 वर्ष) भी कुएं में उतरे, लेकिन वे भी बाहर नहीं आए. कुएं के अंदर ही बेहोशी की हालत में गिरने से सभी की पानी में डूबने से मौत हो गई. कुल चार लोगों के मौत की पुष्टि पुलिस ने की है.
पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी : इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. सभी मृतकों की लाश कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर ग्रामीणों का मजमा लगा हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस के आला अधिकारी और टीम मौके पर मौजूद है. विशेषज्ञों की निगरानी में चारों मृतक की लाश को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
"कटघोरा के गांव जुराली में चार लोगों की मौत कुएं में डूबने की वजह से हुई है, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला है. प्रथम दृष्टिया सभी की मौत जहरीली गैस के रिसाव और पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है. विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारण का पता चलेगा. पुलिस जांच और वैधानिक कार्रवाई कर रही है." - सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
सीएम ने जताई संवेदना, 4-4 लाख देने की घोषणा : कोरबा और जांजगीर चांपा में हुई दोनों घटनाओं के बाद सीएम विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी सार्वजनिक करते हुए सीएम ने जांजगीर में हुई घटना के बाद मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये देने की घोषणा की है. वहीं कोरबा में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा सीएम साय ने की है.