नासिक: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर था. देश की जनता इस सुनहरे पल की साक्षी बनना चाहती थी. इस मौके को लोग खोना नहीं चाहते थे. वहीं, कुछ लोगों का यह ख्वाब था कि कुछ ऐसा किया जाए कि यह दिन हमेशा के लिए यादगार बन जाए. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के नासिक जिले की. जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ऐसी खबर आई है जो मन को खुश कर देगी.
बता दें, इस सुअवसर पर नासिक में करीब 78 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. वहीं, इनमें से ज्यादातर दंपतियों ने अपने नवजात का नाम राम और सीता रखा है. बता दें, 22 जनवरी को जिले में करीब 78 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें से 46 लड़के और 32 लड़कियां पैदा हुईं. प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गर्भवतियों की इच्छा थी कि उनके बच्चों का जन्म इसी दिन हो. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 38 माता-पिता ने अपने बेटे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर रखा है.
वहीं, 8 दंपतियों ने अपनी बेटी का नाम सीता और सिया रखा. नासिक स्त्री रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. गौरी करंदीकर ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर करीब 100 से ज्यादा महिलाओं ने प्रसव के बारे में जानकारी ली थी. वहीं, दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल रणदिवे ने कहा कि इस अवसर पर पूरे अस्पताल में जश्न मनाया गया.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो रोमांच देखा गया ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. अयोध्या में इस मौके पर सभी क्षेत्र के दिग्गज मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस दिन को भुलाना संभव नहीं है.