ETV Bharat / bharat

देवघर बना साइबर अपराधियों का अड्डा, एक साल में 645 अपराधी गिरफ्तार - 645 CYBER CRIMINALS ARRESTED

देवघर में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने को लेकर पुलिस काफी संजीदा है. यहां एक साल में कुल 645 साइबर अपराधियों गिरफ्तार किया गया है.

most-cyber-criminals-arrested-from-deoghar
साइबर थाना, देवघर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

देवघर: ऐसे तो पूरे देश में देवघर धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन इन दिनों साइबर से जुड़े अपराधों की लगातार बढ़ रही संख्या की वजह से देवघर जिले की चर्चा हो रही है. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी भी देवघर जिले में ही हुई है. पुलिस भी इसे लेकर काफी संजीदा है.

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि सबसे ज्यादा साइबर अपराध देवघर जिले में देखने को मिले हैं. इसीलिए पूरे राज्य में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी भी देवघर जिले में ही की गई है. वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि साइबर से जुड़े बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए जिले के अधिकारियों को खासा दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वहीं आवश्यक दिशा निर्देश के साथ साइबर थाना के पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)
साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में करीब 645 साइबर से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पूरे जिले में सात सौ कांड भी दर्ज किए गए हैं. वहीं साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों पर देवघर साइबर पुलिस विशेष नजर रख रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ करीब 1700 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.देवघर के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि पिछले एक माह की बात करें तो पूरे जिले में करीब 208 ऐसे सिम कार्ड को जब्त किया गया है, जो वर्तमान में साइबर अपराध के संदिग्ध घेरे में हैं. वहीं इसके अलावा कई ऐसे साइबर अपराधियों को संदिग्ध घेरे में रखा गया है, जो कहीं ना कहीं साइबर से जुड़े मामले में लगातार संलिप्त पाए जा रहे हैं. पिछले महीने कई ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जो साइबर क्राइम से जुड़े गंभीर मामले में सीधे आरोपी हैं.

वहीं पिछले छह महीने की बात करें तो जिले के साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पिछले छह माह में करीब 400 मोबाइल जब्त किए गए हैं. वहीं करीब 550 सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं. इसी के साथ करीब पचास हजार कैश की भी बरामदगी साइबर अपराधियों से की गई है.

जिले के पुलिस प्रवक्ता प्रवक्ता सह डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध के लिए देवघर अभी सबसे महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा साइबर ठगी के मामले देवघर जिले में देखने को मिल रहे हैं. इसलिए जिले की पुलिस को साइबर क्राइम को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं।

लगातार बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए यहां के पुलिस वालों के लिए साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सबसे बड़ी चुनौती है. जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार देवघर के पुलिसकर्मी लगातार साइबर अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं. देवघर जिले के मधुपुर, सारठ और देवघर प्रखंड में सबसे ज्यादा साइबर अपराध की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा सारवां और सोनाराठाडी भी साइबर अपराधियों के लिए महफूज स्थान बनता जा रहा है

हाल फिलहाल में ही देवघर के सारवा और सोनाराठाड़ी प्रखंड में सबसे ज्यादा ठगी के मामले देखने को मिले हैं. प्रत्येक दिन तीन-चार केस ऐसे देखने को मिल रहे हैं, जो सीधे साइबर ठगी से जुड़े मामले हैं. ऐसे में जिले के लोगों के लिए पुलिस के द्वारा ये अपील की गई है और यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी नंबर को शेयर ना करें ताकि आम लोगों को साइबर ठगी का शिकार ना होना पड़े.

वहीं देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी लालच में ना पड़ें, ताकि साइबर अपराधियों को आम लोगों से पैसे ठगी करने का मौका ना मिल सके. साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों में ज्यादातर लोग कैमरे के सामने नहीं आना चाहते हैं, लेकिन वह पुलिस से यह गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि उनके साथ में ठगी किए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढे़ं: 'तुरंत शोकॉज कीजिए इनको', जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी के सख्त तेवर!

ये भी पढे़ं: देवघर में मास्टरमाइंड छोटू अंसारी सहित चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, चाकूबाजी मामले में कुख्यात मुस्कान खान सहित तीन धराए

देवघर: ऐसे तो पूरे देश में देवघर धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन इन दिनों साइबर से जुड़े अपराधों की लगातार बढ़ रही संख्या की वजह से देवघर जिले की चर्चा हो रही है. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी भी देवघर जिले में ही हुई है. पुलिस भी इसे लेकर काफी संजीदा है.

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि सबसे ज्यादा साइबर अपराध देवघर जिले में देखने को मिले हैं. इसीलिए पूरे राज्य में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी भी देवघर जिले में ही की गई है. वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि साइबर से जुड़े बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए जिले के अधिकारियों को खासा दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वहीं आवश्यक दिशा निर्देश के साथ साइबर थाना के पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)
साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में करीब 645 साइबर से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पूरे जिले में सात सौ कांड भी दर्ज किए गए हैं. वहीं साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों पर देवघर साइबर पुलिस विशेष नजर रख रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ करीब 1700 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.देवघर के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि पिछले एक माह की बात करें तो पूरे जिले में करीब 208 ऐसे सिम कार्ड को जब्त किया गया है, जो वर्तमान में साइबर अपराध के संदिग्ध घेरे में हैं. वहीं इसके अलावा कई ऐसे साइबर अपराधियों को संदिग्ध घेरे में रखा गया है, जो कहीं ना कहीं साइबर से जुड़े मामले में लगातार संलिप्त पाए जा रहे हैं. पिछले महीने कई ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जो साइबर क्राइम से जुड़े गंभीर मामले में सीधे आरोपी हैं.

वहीं पिछले छह महीने की बात करें तो जिले के साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पिछले छह माह में करीब 400 मोबाइल जब्त किए गए हैं. वहीं करीब 550 सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं. इसी के साथ करीब पचास हजार कैश की भी बरामदगी साइबर अपराधियों से की गई है.

जिले के पुलिस प्रवक्ता प्रवक्ता सह डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध के लिए देवघर अभी सबसे महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा साइबर ठगी के मामले देवघर जिले में देखने को मिल रहे हैं. इसलिए जिले की पुलिस को साइबर क्राइम को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं।

लगातार बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए यहां के पुलिस वालों के लिए साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सबसे बड़ी चुनौती है. जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार देवघर के पुलिसकर्मी लगातार साइबर अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं. देवघर जिले के मधुपुर, सारठ और देवघर प्रखंड में सबसे ज्यादा साइबर अपराध की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा सारवां और सोनाराठाडी भी साइबर अपराधियों के लिए महफूज स्थान बनता जा रहा है

हाल फिलहाल में ही देवघर के सारवा और सोनाराठाड़ी प्रखंड में सबसे ज्यादा ठगी के मामले देखने को मिले हैं. प्रत्येक दिन तीन-चार केस ऐसे देखने को मिल रहे हैं, जो सीधे साइबर ठगी से जुड़े मामले हैं. ऐसे में जिले के लोगों के लिए पुलिस के द्वारा ये अपील की गई है और यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी नंबर को शेयर ना करें ताकि आम लोगों को साइबर ठगी का शिकार ना होना पड़े.

वहीं देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी लालच में ना पड़ें, ताकि साइबर अपराधियों को आम लोगों से पैसे ठगी करने का मौका ना मिल सके. साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों में ज्यादातर लोग कैमरे के सामने नहीं आना चाहते हैं, लेकिन वह पुलिस से यह गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि उनके साथ में ठगी किए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढे़ं: 'तुरंत शोकॉज कीजिए इनको', जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी के सख्त तेवर!

ये भी पढे़ं: देवघर में मास्टरमाइंड छोटू अंसारी सहित चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, चाकूबाजी मामले में कुख्यात मुस्कान खान सहित तीन धराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.