पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार रात एक एम्बुलेंस और लॉरी की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. यह दुर्घटना केशपुर के पंचमी इलाके में उस समय हुई जब घाटल अस्पताल से एक मरीज को लेकर एक एम्बुलेंस मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जा रही थी. सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने कहा कि सीमेंट की बोरियों से लदी लॉरी केशपुर की ओर जा रही थी, तभी पंचमी के पास बारा पोल पर विपरीत दिशा से आ रही एक एम्बुलेंस से टकरा गई. इस सड़क हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. बाद में, घायलों को क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि सभी घायल जिले के चंद्रकोना के खिरपई इलाके के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, मरीज को कुछ दिन पहले पेट दर्द के कारण घाटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों ने एक एम्बुलेंस किराए पर ली और उन्हें सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे.
एसपी धृतिमान सरकार ने कहा, 'लॉरी केशपुर की ओर जा रही थी, जबकि एम्बुलेंस विपरीत दिशा से आ रही थ.। छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.'
ये भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, दो की मौत, कई घायल