ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की परिक्रमा करते समय 6 देवी-देवताओं के होंगे दर्शन, जनवरी तक मंदिर बनने के उम्मीद - AYODHYA RAM MANDIR

राम मंदिर के परकोटे में बन रहे गणेश, शिव, हनुमान, सूर्य के साथ मां दुर्गा और अन्नपूर्णा का मंदिर

श्रीराम मंदिर अयोध्या.
श्रीराम मंदिर अयोध्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:09 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब परिक्रमा करते समय 6 देवी देवताओं के भी दर्शन प्राप्त होंगे. मंदिर के 800 मीटर की परिधि में गणेश, शिव, हनुमान, सूर्य के साथ मां दुर्गा और अन्नपूर्णा का मंदिर बन रहा है. जिसका कार्य भी जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दी गई है.

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के विराजमान होने को वर्ष भर का समय पूर्णता की ओर है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना पर तैयार की जा रही है.

इसके साथ ही मन्दिर निर्माण के शेष कार्य को पूरा करने के लिए तेज़ी आई है. निर्माणाधीन परकोटे में शिव मन्दिर, सूर्य मन्दिर, दुर्गा माता मन्दिर, गणेश मन्दिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और हनुमान मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिसर में अन्य सप्त मंदिरों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर.
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

शिखर निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य: राम मंदिर के शिखर निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसे जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही मंदिर के परकोटा में निर्माणाधीन पंचायतन मंदिरों के शिखर का भी निर्णय किया जा रहा है. जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमा को स्थापित करने के दौरान इन मंदिरों में देवी देवताओं को भी स्थापित कर दिया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी शुरू दी गई है.

राम मंदिर के शिखर का निर्माण जारी.
राम मंदिर के परकोटे में बना रहे छह मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक सभी कार्य अपने समय अनुसार चल रहा है. जनवरी तक परकोटे में बना रहे छह मंदिरों के कार्य को भी पूर्ण करने के प्रयास में है. इसके साथ ही अन्य सप्त ऋषियों के मंदिरों का निर्माण भी किया जा रहा है जो अपने समय से पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर में 10 नए पुजारी करेंगे रामलला की अर्चना, विवाह पंचमी से दी जाएगी नियुक्ति

अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब परिक्रमा करते समय 6 देवी देवताओं के भी दर्शन प्राप्त होंगे. मंदिर के 800 मीटर की परिधि में गणेश, शिव, हनुमान, सूर्य के साथ मां दुर्गा और अन्नपूर्णा का मंदिर बन रहा है. जिसका कार्य भी जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दी गई है.

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के विराजमान होने को वर्ष भर का समय पूर्णता की ओर है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना पर तैयार की जा रही है.

इसके साथ ही मन्दिर निर्माण के शेष कार्य को पूरा करने के लिए तेज़ी आई है. निर्माणाधीन परकोटे में शिव मन्दिर, सूर्य मन्दिर, दुर्गा माता मन्दिर, गणेश मन्दिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और हनुमान मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिसर में अन्य सप्त मंदिरों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर.
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

शिखर निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य: राम मंदिर के शिखर निर्माण का 40 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसे जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही मंदिर के परकोटा में निर्माणाधीन पंचायतन मंदिरों के शिखर का भी निर्णय किया जा रहा है. जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमा को स्थापित करने के दौरान इन मंदिरों में देवी देवताओं को भी स्थापित कर दिया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी शुरू दी गई है.

राम मंदिर के शिखर का निर्माण जारी.
राम मंदिर के परकोटे में बना रहे छह मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक सभी कार्य अपने समय अनुसार चल रहा है. जनवरी तक परकोटे में बना रहे छह मंदिरों के कार्य को भी पूर्ण करने के प्रयास में है. इसके साथ ही अन्य सप्त ऋषियों के मंदिरों का निर्माण भी किया जा रहा है जो अपने समय से पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर में 10 नए पुजारी करेंगे रामलला की अर्चना, विवाह पंचमी से दी जाएगी नियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.