लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में हुई बीते दिनों भारी बराबरी के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, बीते दिन जब मौसम साफ हुआ तो यहां पर हिमखंड गिरने शुरू हो गए. उदयपुर की तरफ से 3 किलोमीटर दूर मंदिर के पास पहाड़ी से हिमखंड नीचे गिरा, जिसके चलते 5 लोग वहीं पर फंस गए. ऐसे में मोबाइल सिग्नल न होने के चलते वह पहले किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर पाए. 7 घंटे के बाद जब इन लोगों को मोबाइल में सिग्नल मिला तो उन्होंने उदयपुर में स्थानीय लोगों से संपर्क कर मदद मांगी.
उदयपुर से स्थानीय लोग सीढ़ी लेकर हिमखंड के पास पहुंचे और उन्होंने सीढ़ी की मदद से उन्हें सड़क के दूसरी ओर निकाला. फंसे हुए लोगों में दो लोग सलग्रा से थे और तीन लोग मयाड़ घाटी के घारी गांव से थे. ऐसे में अब खुले मौसम के बावजूद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो पा रही है. वहीं, अब लाहौल घाटी में बीआरओ द्वारा सड़क बहाली का काम भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन बार-बार हिमखंड गिरने के चलते सड़क खोलने का काम प्रभावित हो रहा है. हालांकि यहां पर पहले सड़क को खोला गया था. एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते पूरी घाटी की सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.
लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद अब हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोग सावधानीपूर्वक सफर करें. आने वाले कुछ दिनों में लाहौल घाटी की सड़कों को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट, 11 से 13 मार्च तक तूफान को लेकर येलो अलर्ट