चेन्नई : शनिवार रात तमिलनाडु के पल्लीकरनई में एक बार के पास पांच लोगों ने मिलकर एक 26 वर्षीय दलित युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पहचान पल्लीकरनई के जी प्रवीण के रूप में की है. जो मैकेनिक का काम करता था. रविवार की सुबह इस हत्या से जुड़ें पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, प्रवीण की पत्नी का बड़ा भाई इस हत्या कांड का मुख्य आरोपी है. दरअसल, पिछले 4 महीने पहले प्रवीण और उसकी पत्नी शर्मिला ने अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर इंटरकास्ट मैरिज की थी, जिस वजह से प्रवीण की पत्नी का बड़ा भाई काफी नाराज चल रहा था. बदला लेने के लिए शर्मिला के भाई दिनेश ने प्रवीण को मारने की योजना बनाई.
इसके बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि शर्मिला के भाई दिनेश और उसके दोस्तों ने एक निजी वाइन शॉप के दरवाजे पर प्रवीण की हत्या कर दी. साथ ही इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है. इधर, हमले के बाद प्रवीण को क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में, मामला दर्ज कर लड़की के भाई सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, पुलिस की पूछताछ में शर्मिला के भाई ने कबूल किया है कि इस हत्याकांड में वह शामिल है, क्योंकि उसकी बहन ने उसकी सहमति के बिना शादी की थी. उसने पुलिस को बताया कि कल (24 फरवरी) को हमने प्रवीण को एक बार में बुलाया और उसे काट डाला. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ हत्या एवं अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.