ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग - Elephant Attack In Chhattisgarh - ELEPHANT ATTACK IN CHHATTISGARH

Elephant Attack In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला. इन चार लोगों में एक ही परिवार के 3 लोग हैं. देर रात दंतैल हाथी ने गांव पहुंचकर उत्पात मचाया. जशपुर वन विभाग के मुताबिक " इस हाथी ने अब तक क्षेत्र में कई घरों को तोड़ा है."

Elephant Attack In Chhattisgarh
जशपुर में हाथी के हमले में 4 की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 12:35 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग एक ही परिवार के हैं. वहीं एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है.

Elephant Attack In Chhattisgarh
हाथी ने घर में सो रहे लोगों पर किया हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

देर रात 12 बजे के करीब हाथी पहुंचा गांव: बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे बने एक घर पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया और उसे तोड़ दिया. घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष, बेटी रबीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं.

जशपुर में हाथी के हमले में 4 की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत: जानकारी के मुताबिक हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया. जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे हैं. झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया. तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का युवक मौके पर पहुंचा और हाथी के हमले का शिकार हो गया.

रात को पड़ोस में बचाओ बचाओं चिल्लाने की आवाज आने लगी. मैं और पति दोनों देखने निकले. मैं सामने पहुंच गई थी, हाथी को देखकर मैं भाग गई. पति भाग नहीं पाए और हाथी ने उनको कुचल कर मार डाला." -मृतक पड़ोसी की पत्नी

मेरा पति खत्म हो गया, मेरी बेटी भी खत्म हो गई. देवर भी खत्म हो गया. पड़ोसी को भी हाथी ने कुचल दिया. -मृतक की पत्नी

गांव में लाइट नहीं होने के कारण बार बार पहुंच रहे हाथी: घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी. लेकिन उससे पहले हाथी ने हमला कर दिया.रात में लाइट नहीं थी लगातार लाइट नहीं होने से हाथी के हमले बढ़ गए हैं. महीनेभर के भीतर जशपुर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जशपुर में हाथी के हमले में 4 की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतैल हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बन रही योजना: वन अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है. मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देकर आगे की कार्रवाई में विभाग जुट गया है. डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "बीती देर रात बगीचा के गम्हरिया वार्ड नम्बर 9 की घटना है. सिंगल लोनर तपकरा से बादलखोल आया था. बादलखोल से दोपहर साढ़े 3 बजे बाहर आया. तब से इस ट्रैक किया जा रहा था. रात को 9 बजे हाथी का मूवमेंट शुरू हुआ. हाथी के पीछे वन विभाग की टीम भी थी. बीच में एक नदी पड़ती है. जिसके कारण हाथी नदी पार कर बगीचा पहुंचा और वार्ड 9 में एक घर को धक्का देकर गिरा दिया. गांव में अंधेरा होने के कारण लोगों को समझ नहीं आया. 4 लोग हाथी का शिकार हो गए. "

डीएफओ ने बताया कि "40 हाथी है. 39 हाथियों के साथ कोई दिक्कत नहीं है. सिर्फ एक लोनर हाथी के व्यवहार को देखा जा रहा है. मस्त में होने के कारण हाथी ज्यादा तेज गति से चल रहा है. इस हाथी के पीछे दल लगा हुआ है. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है."

Elephant Attack In Chhattisgarh
हाथी के हमले से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा में हाथी ने तीन को कुचला: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी ने 24 घंटे के अंदर 3 लोगों को कुचलकर मार डाला. मरने वाली तीनों महिलाएं थी. एक महिला को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान कुचल दिया. दो और महिलाओं की भी हाथी ने जान ले ली.

जहां कभी नहीं आते हाथी वहां पहुंचा दल से बिछड़ा लोनर हाथी, महिला की ली जान, मवेशियों को कुचला - Elephant in Korba
पंद्रह दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीसरी मौत, हाथियों और इंसानों के बीच जारी है संघर्ष - Elephant havoc in Ramanujganj
जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग एक ही परिवार के हैं. वहीं एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है.

Elephant Attack In Chhattisgarh
हाथी ने घर में सो रहे लोगों पर किया हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

देर रात 12 बजे के करीब हाथी पहुंचा गांव: बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे बने एक घर पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया और उसे तोड़ दिया. घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष, बेटी रबीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं.

जशपुर में हाथी के हमले में 4 की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत: जानकारी के मुताबिक हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया. जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे हैं. झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया. तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का युवक मौके पर पहुंचा और हाथी के हमले का शिकार हो गया.

रात को पड़ोस में बचाओ बचाओं चिल्लाने की आवाज आने लगी. मैं और पति दोनों देखने निकले. मैं सामने पहुंच गई थी, हाथी को देखकर मैं भाग गई. पति भाग नहीं पाए और हाथी ने उनको कुचल कर मार डाला." -मृतक पड़ोसी की पत्नी

मेरा पति खत्म हो गया, मेरी बेटी भी खत्म हो गई. देवर भी खत्म हो गया. पड़ोसी को भी हाथी ने कुचल दिया. -मृतक की पत्नी

गांव में लाइट नहीं होने के कारण बार बार पहुंच रहे हाथी: घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी. लेकिन उससे पहले हाथी ने हमला कर दिया.रात में लाइट नहीं थी लगातार लाइट नहीं होने से हाथी के हमले बढ़ गए हैं. महीनेभर के भीतर जशपुर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जशपुर में हाथी के हमले में 4 की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतैल हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बन रही योजना: वन अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है. मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देकर आगे की कार्रवाई में विभाग जुट गया है. डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "बीती देर रात बगीचा के गम्हरिया वार्ड नम्बर 9 की घटना है. सिंगल लोनर तपकरा से बादलखोल आया था. बादलखोल से दोपहर साढ़े 3 बजे बाहर आया. तब से इस ट्रैक किया जा रहा था. रात को 9 बजे हाथी का मूवमेंट शुरू हुआ. हाथी के पीछे वन विभाग की टीम भी थी. बीच में एक नदी पड़ती है. जिसके कारण हाथी नदी पार कर बगीचा पहुंचा और वार्ड 9 में एक घर को धक्का देकर गिरा दिया. गांव में अंधेरा होने के कारण लोगों को समझ नहीं आया. 4 लोग हाथी का शिकार हो गए. "

डीएफओ ने बताया कि "40 हाथी है. 39 हाथियों के साथ कोई दिक्कत नहीं है. सिर्फ एक लोनर हाथी के व्यवहार को देखा जा रहा है. मस्त में होने के कारण हाथी ज्यादा तेज गति से चल रहा है. इस हाथी के पीछे दल लगा हुआ है. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है."

Elephant Attack In Chhattisgarh
हाथी के हमले से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा में हाथी ने तीन को कुचला: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी ने 24 घंटे के अंदर 3 लोगों को कुचलकर मार डाला. मरने वाली तीनों महिलाएं थी. एक महिला को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान कुचल दिया. दो और महिलाओं की भी हाथी ने जान ले ली.

जहां कभी नहीं आते हाथी वहां पहुंचा दल से बिछड़ा लोनर हाथी, महिला की ली जान, मवेशियों को कुचला - Elephant in Korba
पंद्रह दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीसरी मौत, हाथियों और इंसानों के बीच जारी है संघर्ष - Elephant havoc in Ramanujganj
जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur
Last Updated : Aug 10, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.