ETV Bharat / bharat

बद्दी झाड़माजरी फैक्ट्री अग्निकांड: 4 लोगों की तलाश में तीसरे दिन रेस्क्यू जारी, कंपनी मालिक हो चुका है गिरफ्तार - एनआर अरोमा फैक्ट्री

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident: सोलन जिले में बद्दी के झाड़माजरी में एनआर अरोमा फैक्ट्री अग्निकांड मामले में आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगी थी जो कि अभी भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है. वहीं, अब तक इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:59 PM IST

जानकारी देते हुए डॉ. मीनाक्षी, डायरेक्टर फोरेंसिक

बद्दी (सोलन): बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम और कॉस्मेटिक बनाने वाले एनआर अरोमा फैक्ट्री में लगी आग को लेकर आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन है. अभी भी आग उद्योग के अंदर नहीं बुझ पाई है. बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान मोर्चा संभालते हुए हैं और 4 लोगों की तलाश जारी है.

अब तक 5 की मौत: गौरतलब है कि अभी तक इस अग्निकांड मामले में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 लोगों को प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया गया है. जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी 29 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, पिछले कल शनिवार को एनडीआरएफ के जवानों को फैक्ट्री से 4 शव बरामद हुए थे. वहीं, अब लापता 4 लोगों की तलाश प्रशासन ने फिर से शुरू कर दी है.

अभी भी उठ रही चिंगारियां: हालांकि केमिकल होने की वजह से और अन्य चीजें फैक्ट्री में होने के कारण अभी भी आग की चिंगारियां फैक्ट्री के अंदर मौजूद हैं और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और उद्योग के अंदर जाकर जांच की जा रही है.

साक्ष्य जुटाने में जुटी फॉरेंसिक टीम: मौके पर पहुंची डायरेक्टर फॉरेंसिक डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि अभी एनडीआरएफ के जवानों द्वारा अंदर जाने के लिए मना किया गया है. जिस कारण वह सिर्फ अभी बाहर ही जांच कर पा रहे हैं. फोटो और वीडियोग्राफी के जरिए अभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आग का सोर्स क्या रहा है और कहां से रहा है, इसको लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल उद्योग में जाना भी उचित नहीं है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान भी इसको लेकर परमिशन नहीं दे रहे हैं. जब तक अंदर जाना सेफ नहीं हो जाता है तब तक बाहरी क्षेत्र में ही जांच की जा रही है.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

शवों का पोस्टमार्टम: डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि फिलहाल फैक्ट्री से बरामद 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जानी है. वहीं, सैंपल लेने के एक से डेढ़ हफ्ते बाद इस घटना को लेकर रिजल्ट दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर केमिकल सेफ्टी को लेकर क्या सावधानियां नहीं बरती गई थी उसको लेकर भी जांच की जाएगी.

कंपनी मालिक की हो चुकी है गिरफ्तारी: सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को भेजा गया है. कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी बीते कल ही हो चुकी है. पुलिस ने एसआईटी का गठन भी किया है और मामले को लेकर जांच की जा रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीसी सोलन अजय यादव भी जांच कर रहे हैं. जिनके द्वारा इस मामले को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

मौसम खराब होने के बावजूद रेस्क्यू जारी: बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश में मौसम भी खराब है. मौसम खराब होने के बावजूद भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं. अभी तक इस मामले में पांच लोगों की मौत हुई है. 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

इन लोगों ने किया मौके का दौरा: अभी तक मामले को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, सीपीएस रामकुमार चौधरी, डीजीपी संजय कुंडू और अन्य लोग मौके का दौरा कर चुके हैं. सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव राहत प्रदान करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: अब तक 5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी, SIT करेगी जांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

जानकारी देते हुए डॉ. मीनाक्षी, डायरेक्टर फोरेंसिक

बद्दी (सोलन): बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम और कॉस्मेटिक बनाने वाले एनआर अरोमा फैक्ट्री में लगी आग को लेकर आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन है. अभी भी आग उद्योग के अंदर नहीं बुझ पाई है. बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान मोर्चा संभालते हुए हैं और 4 लोगों की तलाश जारी है.

अब तक 5 की मौत: गौरतलब है कि अभी तक इस अग्निकांड मामले में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 लोगों को प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया गया है. जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी 29 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, पिछले कल शनिवार को एनडीआरएफ के जवानों को फैक्ट्री से 4 शव बरामद हुए थे. वहीं, अब लापता 4 लोगों की तलाश प्रशासन ने फिर से शुरू कर दी है.

अभी भी उठ रही चिंगारियां: हालांकि केमिकल होने की वजह से और अन्य चीजें फैक्ट्री में होने के कारण अभी भी आग की चिंगारियां फैक्ट्री के अंदर मौजूद हैं और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और उद्योग के अंदर जाकर जांच की जा रही है.

साक्ष्य जुटाने में जुटी फॉरेंसिक टीम: मौके पर पहुंची डायरेक्टर फॉरेंसिक डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि अभी एनडीआरएफ के जवानों द्वारा अंदर जाने के लिए मना किया गया है. जिस कारण वह सिर्फ अभी बाहर ही जांच कर पा रहे हैं. फोटो और वीडियोग्राफी के जरिए अभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आग का सोर्स क्या रहा है और कहां से रहा है, इसको लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल उद्योग में जाना भी उचित नहीं है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान भी इसको लेकर परमिशन नहीं दे रहे हैं. जब तक अंदर जाना सेफ नहीं हो जाता है तब तक बाहरी क्षेत्र में ही जांच की जा रही है.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

शवों का पोस्टमार्टम: डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि फिलहाल फैक्ट्री से बरामद 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जानी है. वहीं, सैंपल लेने के एक से डेढ़ हफ्ते बाद इस घटना को लेकर रिजल्ट दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर केमिकल सेफ्टी को लेकर क्या सावधानियां नहीं बरती गई थी उसको लेकर भी जांच की जाएगी.

कंपनी मालिक की हो चुकी है गिरफ्तारी: सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को भेजा गया है. कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी बीते कल ही हो चुकी है. पुलिस ने एसआईटी का गठन भी किया है और मामले को लेकर जांच की जा रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीसी सोलन अजय यादव भी जांच कर रहे हैं. जिनके द्वारा इस मामले को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

मौसम खराब होने के बावजूद रेस्क्यू जारी: बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश में मौसम भी खराब है. मौसम खराब होने के बावजूद भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं. अभी तक इस मामले में पांच लोगों की मौत हुई है. 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident
3rd Day of Baddi Perfume Factory Fire Incident

इन लोगों ने किया मौके का दौरा: अभी तक मामले को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, सीपीएस रामकुमार चौधरी, डीजीपी संजय कुंडू और अन्य लोग मौके का दौरा कर चुके हैं. सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव राहत प्रदान करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: अब तक 5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी, SIT करेगी जांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

Last Updated : Feb 4, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.