ETV Bharat / bharat

मुंबई में विमान की चपेट में आने से 32 फ्लेमिंगो की मौत, जांच की उठी मांग - flamingos killed by aircraft

32 flamingos killed after being hit by aircraft: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एमिरेट्स की एक फ्लाइट से टकराने से 32 फ्लेमिंगो की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने सभी मृत फ्लेमिंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इलाके के लोगों ने घटना की जांच की मांग की है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 10:36 PM IST

Updated : May 21, 2024, 10:49 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक विमान की चपेट में आने से 32 फ्लेमिंगो (राजहंस) पक्षियों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वन्यजीव कल्याण बचाव संघ और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं, वन विभाग ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. दुर्घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. वहीं, पक्षियों के टकराने से विमान की लैंडिग पर कोई असर नहीं पड़ा. जानकारी के मतुाबिक, पायलट विमान को सुरक्षित लैंड कराने में कामयाब रहा.

रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAWW) की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के फोन आ रहे थे कि घाटकोपर में कुछ जगहों पर मृत पक्षी देखे गए हैं. वन विभाग की मैंग्रोव सेल ने RAWW की टीमों के साथ एक तलाशी अभियान के दौरान सोमवार रात इलाके से 32 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए. उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. वहीं, खबरों के मुताबिक इलाके में और भी घायल फ्लेमिंगों की तलाश की जा रही है.

मैंग्रोव संरक्षण इकाई के वन अधिकारी प्रशांत बहाद्रे ने कहा कि वे हवाईअड्डे गए थे, लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं करने दिया गया. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फ्लेमिंगो एमिरेट्स की एक फ्लाइट ईके 508 से टकराया था. उन्होंने कहा कि, एक स्थानीय निवासी का फोन आने के बाद टीम रात 9.15 बजे मौके पर पहुंची. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है. नेटकनेक्ट फाउंडेशन के निदेशक बीएन कुमार ने कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को एक ईमेल भेजकर इस घटना से संबंधित सवाल किए गए. ईमेल में पूछा गया कि, कैसे एमिरेट्स का विमान पक्षियों से टकराया और पायलट को यह नजर नहीं आया. इस बीच जब वे लोग मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, 'चूंकि यह घटना हवा में हुई है, इसलिए इसका संबंध संबंधित एयरलाइन कंपनी से है. इसमें एयरपोर्ट प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है.'

ये भी पढ़ें: खूबसूरत राजहंसों ने घना से मोड़ा मुंह, पक्षी प्रेमियों में निराशा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक विमान की चपेट में आने से 32 फ्लेमिंगो (राजहंस) पक्षियों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने वन्यजीव कल्याण बचाव संघ और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं, वन विभाग ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. दुर्घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. वहीं, पक्षियों के टकराने से विमान की लैंडिग पर कोई असर नहीं पड़ा. जानकारी के मतुाबिक, पायलट विमान को सुरक्षित लैंड कराने में कामयाब रहा.

रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAWW) की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के फोन आ रहे थे कि घाटकोपर में कुछ जगहों पर मृत पक्षी देखे गए हैं. वन विभाग की मैंग्रोव सेल ने RAWW की टीमों के साथ एक तलाशी अभियान के दौरान सोमवार रात इलाके से 32 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए. उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. वहीं, खबरों के मुताबिक इलाके में और भी घायल फ्लेमिंगों की तलाश की जा रही है.

मैंग्रोव संरक्षण इकाई के वन अधिकारी प्रशांत बहाद्रे ने कहा कि वे हवाईअड्डे गए थे, लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं करने दिया गया. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फ्लेमिंगो एमिरेट्स की एक फ्लाइट ईके 508 से टकराया था. उन्होंने कहा कि, एक स्थानीय निवासी का फोन आने के बाद टीम रात 9.15 बजे मौके पर पहुंची. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है. नेटकनेक्ट फाउंडेशन के निदेशक बीएन कुमार ने कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को एक ईमेल भेजकर इस घटना से संबंधित सवाल किए गए. ईमेल में पूछा गया कि, कैसे एमिरेट्स का विमान पक्षियों से टकराया और पायलट को यह नजर नहीं आया. इस बीच जब वे लोग मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, 'चूंकि यह घटना हवा में हुई है, इसलिए इसका संबंध संबंधित एयरलाइन कंपनी से है. इसमें एयरपोर्ट प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है.'

ये भी पढ़ें: खूबसूरत राजहंसों ने घना से मोड़ा मुंह, पक्षी प्रेमियों में निराशा

Last Updated : May 21, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.