गुवाहाटी : पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी के कई क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां कई गैरकानूनी गतिविधियां पिछले कुछ समय से खबरों में बनी हुई हैं. चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण जैसे कृत्यों से शहर की छवि खराब होती जा रही है. यहां के लोग अपराधियों के बढ़ते अपराध से काफी डरे हुए है. बढ़ती अपराधिक गतिविधियों से पुलिस को भी काफी परेशानी हो रही है.
इस बीच शहर से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने मंगलवार की रात बसिष्ठा थाने के लालमाटी इलाके में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को लूट लिया. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि चोरों ने एटीएम कैश के साथ-साथ एटीएम मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ ले गए. मंगलवार रात की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों के गिरोह ने पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और फिर एटीएम मशीन के साथ लगे कैश ट्रे को गैस कटर से काट दिया
कल रात हुई चोरी की इस घटना को बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने तब फौरन ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बशिष्ठा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. टूटे हुए एटीएम कक्ष को देख पुलिस भी हैरान हो गई. बता दें, एटीएम में कथित तौर पर 23 लाख रुपये थे. गौरतलब है कि घटना बसिष्ठा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई.
इस घटना के बाद शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल लगातार सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि शहर में ऐसी घटनाएं पुलिस तंत्र की खराब स्थिति को उजागर कर रही हैं, जो अपराध पर अंकुश लगाने और गुवाहाटीवासियों की सुरक्षा के लिए तैनात है.