नई दिल्ली: राजधानी में मतदान से पहले चुनाव बहिष्कार के नारे लिखने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल DU( दिल्ली यूनिवर्सिटी) में कई जगहों पर दीवारों पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे पाये गए जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में दो FIR दर्ज की हैं. बता दें SRCC और अन्य कई कॉलेजों की दीवार पर इस तरह के नारे लिखे गए थे. गुरूवार को छात्रों ने इन्हें देखा तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को ख़बर दी. जिसके बाद डीयू की ओर से पुलिस को सूचित किया गया. मौरिस नगर थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले में कई छात्रों से पूछताछ कर रही है. एक संगठन के नाम से नारे लिखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक कॉलेज ऑफ कॉमर्स की दीवार पर लाल रंग के स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक नारे लिखे पाए गए थे. नारों को एक छात्र संगठन की ओर से लिखे जाने का दावा किया जा रहा है.
बता दें (डीयू) के नार्थ कैंपस में असामाजिक तत्वों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की दीवार पर 'चुनाव का बहिष्कार करो' के साथ अमर्यादित नारे लिखे. ABVP ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही तत्काल दीवार से इन विवादित नारों को मिटाने की मांग की थी. वहीं कुछ दीवारों पर माओवाद और नक्सलियों के समर्थन में भी नारे लिखे गए थे.
इसी बीच दिल्ली पुलिस की ओर से ये भी बताया गया है कि DU से संबधित दो कॉलेजों को एक गुमनाम कॉल मिली, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई थी, अधिकारियों ने कहा, जांच करने पर कॉल फर्जी पाई गई. "दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, विस्फोट की धमकी वाली कॉल आई. राष्ट्रीय राजधानी में लेडी श्री राम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि बाद में ये कॉल फर्जी पाई गई. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. इससे पहले, अप्रैल में, दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के कई निजी स्कूलों में बम की झूठी धमकी पर AAP सरकार से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट मांगी थी.
ये भी पढ़ें- DU में ‘चुनाव का बहिष्कार करो’, लिखे गए अमर्यादित नारे, ABVP ने की कार्रवाई की मांग - DU Unlimited Slogans
ये भी पढ़ें-दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार, 25 मई को EVM में कैद होगा इनका भाग्य