बरेली : रेलवे लाइन के पास कटी पतंग लूटने के चक्कर में 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना रविवार की देर शाम सीबीगंज के मिलक रोठा गांव के पास हुई. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव परसोना गांव निवासी 8 वर्षीय फैज और महेशपुर गांव का रहने वाला 12 वर्षीय साजिद रविवार की देर शाम मिलक रोठा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे खेल रहे थे. यहां आसपास के अन्य बच्चे पतंग उड़ाते हैं. इसके बाद कटी पतंग को लूटने के फेर में दौड़ लगाते हैं. शाम को फैज और साजिद एक पतंग को लूटने के लिए भागे.
पंतग के पीछे भागते-भागते वे रेलवे लाइन पर पहुंच गए. पूरा ध्यान पतंग पर होने की वजह से वह ट्रैक पर आती हुई ट्रेन को नहीं देख पाए. इससे दोनों ट्रेन से कट गए. मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सीबीगंज थाने की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि साजिद अपनी ननिहाल में अपने नाना के घर पर रह रहा था जबकि फैज अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. दोनों बच्चे गरीब परिवार से थे. उनके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर हादसाः अब तक 15 मजदूरों को मलबे से निकाला, कई के अभी भी दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी