जयपुर. राजस्थान में रविवार का दिन हादसों का दिन रहा. रफ्तार के कहर ने कई लोगों की जिंदगियां छीन ली. प्रदेश में हुए 6 अलग-अलग सड़क हादसों में 18 जिंदगियां काल के गाल में समा गई. सुबह दिल को झकझोर देने वाली सड़क हादसे की पहली खबर झालावाड़ से आई, जहां बारातियों से भरी एक वैन को ट्रॉले ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन में सवार 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दूसरे सड़क हादसों में, दौसा में चार, बांसवाड़ा में तीन, सीकर में एक और अलवर में एक की मौत हुई है.
झालावाड़ में 9 की मौत : झालावाड़ के अकलेरा में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रोले ने वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा तड़के हुआ. सभी लोग वैन में सवार होकर मध्यप्रदेश से अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे. वैन और तेज रफ्तार ट्रोले के बीच आमने-सामने की भिड़ंत इतनी भयानक थी टकराने के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए. अकलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे. वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ. एक साथ 9 मृतकों के शव जब गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. हादसे में जान गंवाने वाले 7 दोस्तों की एक साथ जली चिता के मंजर ने सबकी आंखें नम कर दी.
बारात बस ने कार को मारी टक्कर : दौसा के सैंथल रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक शिक्षक समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सदर थाना एएसआई ने बताया कि एक प्राइवेट बस करौली से बारात लेकर झुंझनू के मंडावा की ओर जा रही थी. कार सवार 4 व्यक्ति सिर्रा ढाणी से भात में सिकराय उपखंड के रामेड़ा जा रहे थे. कार सवार जैसे ही दौसा की ओर आने लगे, हाइवे पर स्थित सैंथल रोड पर कार और बस की आपने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.
डंपर से टकराई बाइक : बांसवाड़ा के केसरपुरा गांव के नजदीक सड़क पर खड़े डंपर से एक तेज रफ्तार बाइक भिड़ गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक और एक किशोर की मौत हो गई. तीनों शनिवार रात को ग्रामीण स्तर पर लगने वाला एक मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. तीनों मृतकों में से दो सगे भाई हैं.
मातम में बदली शादी की खुशियां : सीकर के फतेहपुर इलाके में देर रात बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित शादी समारोह से देर रात वापस लौट रहे थे.
अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मदनपुरी रोड के पास तेज गति में चल रहे एक ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर उसे घसीटते हुए काफी दूरी तक लेकर गया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया.