नई दिल्लीः दिल्ली के रनहोला इलाके में शनिवार को करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय किशोर रनहोला एरिया के कोटला विहार फेज टू में क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने गया तो उसे लोहे के खंभे से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, एक टीम मौके पर पहुंची. लड़के को तुंरत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
परिजन बोले- लापरवाही से हुए हादसा, खुले हैं तार
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आदित्य राज की मौत हो गई. उसके दो और भाई जो क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने पहले खुद से भाई को खंभे से अलग करने की कोशिश की और इस कोशिश में उन्हें भी करंट लगा जब वह सफल नहीं हुए तो आसपास के लोगों से मदद मांगने लगे. परिजनों के अनुसार, किसी ने बिजली भी नहीं कटवाई, अगर समय रहते बिजली कटवा दी जाती तो बच्चे की जान बच जाती. बच्चों के मां प्राइवेट जॉब करती हैं और पिता भी फैक्ट्री गए हुए थे. इस बीच बच्चे ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
बच्चों की मां से मिली जानकारी के अनुसार, इस ग्राउंड में क्रिकेट और दूसरे खेल की अकादमी चलती है और एकेडमी वाले की मदद से पास ही में बने गौशाला के लिए बिजली का तार एक लोहे के खंभे के माध्यम से ले जाया गया है. परिजनों ने लापरवाही की बात कही है.
#WATCH | Delhi: Visuals from a Cricket ground in outer Delhi's Ranhola area where a 13-year-old boy died due to electrocution yesterday. https://t.co/fl8WsQ0Eom pic.twitter.com/sKWiCfiMWH
— ANI (@ANI) August 11, 2024
जानकारी के अनुसार, स्थानीय आप नेता के भाई द्वारा क्रिकेट अकादमी चलाई जाती है, जिसमें छात्र क्रिकेट सीखता था हालांकि पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पुलिस की तरफ से यह बताया जा रहा कि वह क्रिकेट अकादमी है और आम आदमी पार्टी के नेता के भाई की अकादमी है, लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और ग्राउंड की रूपरेखा देखने से साफ पता चलता है कि यह एक एकेडमी है. मृतक छात्र पास ही का रहने वाला था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली में 13 साल के एक मासूम बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए तार से करंट लगने से मौत हो गई।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 11, 2024
इससे पहले ग़ाज़ीपुर में एक माँ-बेटा, पटेल नगर में एक UPSC छात्र करंट लगने से मरे थे।
इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस Blame Game चलेगी, जब तक लोग भूल ना जाएँ।जनता की जान की क़ीमत कुछ नहीं है।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख और चिंता जताते हुए यह लिखा है पहले भी मां बेटे की नाले में डूबने से मौत हुई. यूपीएससी के छात्र की करंट लगने से मौत हुई और अब यह घटना. उन्होंने लिखा कि इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस ब्लेम गेम चलेगा, जब तक लोग भूल न जाएं, बस जनता की जान की कुछ कीमत नहीं.
लापरवाही की इन घटनाओं से मचा बवाल
- जुलाई के अंत में पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो पर करंट लगने से 26 वर्षीय सिविल सेवा अभ्यर्थी की मौत हो गई थी.
- आईएएस की तैयारी में जुटे नीलेश राय की मौत की जांच पटेल नगर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने की थी.
- 27 जुलाई को ओल्ड पटेल नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद ती छात्रों की मौत हुई थी.
खाली जमीन पर जमा पानी में डूबकर दो किशोर की हुई थी मौत
उधर, बाहरी दिल्ली के रानीखेड़ा गांव में डीएसआईआईडीसी (दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम) की ओर से इंडस्ट्रियल हब विकसित किए जाने के लिए चिन्हित जमीन पर भरे पानी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई थी. लगातार तीन साल से यहां जल जमाव हो रहा था.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश के पानी में डूबने का एक और मामला आया सामने, अमन विहार में 10 साल के बच्चे की मौत
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के प्रेमनगर में दर्दनाक हादसा, मैदान में भरे पानी में डूब रहे बच्चों को बचाने गए दो लड़कों की मौत