ETV Bharat / bharat

मर गई मानवता; सरकारी अस्पताल में तड़पती रही 13 साल की रेप पीड़िता, खुले में पैदा हो गया मृत बच्चा, नहीं पसीजे  डॉक्टर - Rape in Meerut

मेरठ के सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 वर्षीय रेप पीड़िता दर्द से कराहती रही. इसके बावजूद वहां काम करने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. रेप पीड़िता ने खुले परिसर में ही मृत बच्चे को जन्म दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 8:31 PM IST

Updated : May 25, 2024, 3:11 PM IST

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

मेरठ: मेरठ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला शुक्रवार को सामने आया. यहां एक 13 वर्षीय दुष्कर्म की पीड़िता सीएचसी परिसर में दर्द से तड़पती रही. इसके बाद भी कर्मचारियों और डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. इस दौरान रेप पीड़िता ने खुले परिसर में ही मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं डीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित की है.

सरधना थाना क्षेत्र की सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता दर्द से तड़पती रही. उसको अनदेखा कर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आराम करते रहे. इसके चलते दुष्कर्म पीड़िता ने सीएचसी में खुले परिसर में एक मृत बच्चे को जन्म दिया. दुष्कर्म पीड़िता के दर्द से किसी का दिल नहीं पसीजा. किशोरी की हालत बिगड़ने पर थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में अफसरों को बताया.

सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता 8 महीने की गर्भवती थी. हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को कई घंटे बाद भर्ती कराया जा सका. वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरोपी पिछले कई माह से किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. वह उसके रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था. चिकित्साधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जांच के लिए डीएम ने गठित की कमेटी

वहीं लापरवाही बरते जाने के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एक समिति गठित की है. जांच टीम में सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), रश्मि बरनवाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट, चतुर्थ और डा. प्रवीण गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है. डीएम ने इस मामले में जांच टीम को अपनी संयुक्त आख्या 48 घंटे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- घर का कूड़ा सड़क पर फेंका तो 20 जून से देना होगा जुर्माना, 10 हजार रुपये तक लग सकती है पेनाल्टी

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

मेरठ: मेरठ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला शुक्रवार को सामने आया. यहां एक 13 वर्षीय दुष्कर्म की पीड़िता सीएचसी परिसर में दर्द से तड़पती रही. इसके बाद भी कर्मचारियों और डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. इस दौरान रेप पीड़िता ने खुले परिसर में ही मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं डीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित की है.

सरधना थाना क्षेत्र की सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता दर्द से तड़पती रही. उसको अनदेखा कर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आराम करते रहे. इसके चलते दुष्कर्म पीड़िता ने सीएचसी में खुले परिसर में एक मृत बच्चे को जन्म दिया. दुष्कर्म पीड़िता के दर्द से किसी का दिल नहीं पसीजा. किशोरी की हालत बिगड़ने पर थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में अफसरों को बताया.

सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता 8 महीने की गर्भवती थी. हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को कई घंटे बाद भर्ती कराया जा सका. वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरोपी पिछले कई माह से किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. वह उसके रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था. चिकित्साधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जांच के लिए डीएम ने गठित की कमेटी

वहीं लापरवाही बरते जाने के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एक समिति गठित की है. जांच टीम में सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), रश्मि बरनवाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट, चतुर्थ और डा. प्रवीण गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है. डीएम ने इस मामले में जांच टीम को अपनी संयुक्त आख्या 48 घंटे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- घर का कूड़ा सड़क पर फेंका तो 20 जून से देना होगा जुर्माना, 10 हजार रुपये तक लग सकती है पेनाल्टी

Last Updated : May 25, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.