देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. देर रात बारिश के कारण रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर गोंडार के पास बनी एक वैकल्पिक पुलिया बह गई. जिसके कारण यहां 106 पर्यटक फंस गये. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. सुबह से ही हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम तक यहां फंसे सभी पर्यटकों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू कर लिया गया.
प्रशासन व पुलिस की आपदा के प्रति संवेदनशीलता एवं आपदा पूर्व की तैयारियों के चलते मदमहेश्वर घाटी में फंसे 106 लोगों का किया गया सफल रेस्क्यू#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/eEErIRSFca
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) July 26, 2024
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, SDRF टीम ने SI भगत कंडारी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की और घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए एक अतिरिक्त टीम को निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में बैकअप के रूप में भेजा गया. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मदमहेश्वर से 5 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची. जहां से कुल 106 लोगों (101 पुरुष और 5 महिलाएं) को सुरक्षित निकाला गया. इन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहर
— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) July 26, 2024
वार की निगरानी में मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर पैदल पुल बहने से ट्रैक पर फंसे लोगों को हेलिकाप्टर के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है. #mansoon #rain #chardhamyatra2024 @uttarakhandcops pic.twitter.com/dke9fjfLrZ
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया पिछले दो दिनों से प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण प्रदेश में कुछ जगहों से इस तरह की घटनाओं की सूचना सामने आई है. जहां तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू की कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया मदमहेश्वर में पुलिया टूटने से 106 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिन्हें एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय नदी पर पैदल पुल बह जाने के कारण क्षेत्र से संपर्क बाधित।जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पूरे रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं।
— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) July 26, 2024
हेल्पलाइन नंबर- 8958757335, 01364 233727 @uttarakhandcops pic.twitter.com/he5bEnOIk9
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया गंगोत्री में अत्यधिक बारिश की वजह से कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है. यहां तीन खच्चर, एक मोटरसाइकिल बह गई है. इसके अलावा किसी तरह का कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. चारधाम यात्रा सुचारू चल रही है.