ETV Bharat / bharat

रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर हेली ऑपरेशन, एयरलिफ्ट किये गये 106 टूरिस्ट - Rescue operation in Madmaheshwar - RESCUE OPERATION IN MADMAHESHWAR

Tourists stranded on Madmaheshwar trek, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण जिंदगी बेहाल हो गई है. रुद्रप्रयाग के मदमहेश्वर ट्रेक पर बीती रात वैकल्पिक पुलिया बह गई. जिसके कारण यहां 106 पर्यटक फंस गये थे. जिन्हें आज एसडीआरएफ ने सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर लिया है

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर हेली ऑपरेशन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 8:24 PM IST

रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर हेली ऑपरेशन (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. देर रात बारिश के कारण रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर गोंडार के पास बनी एक वैकल्पिक पुलिया बह गई. जिसके कारण यहां 106 पर्यटक फंस गये. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. सुबह से ही हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम तक यहां फंसे सभी पर्यटकों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू कर लिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, SDRF टीम ने SI भगत कंडारी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की और घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए एक अतिरिक्त टीम को निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में बैकअप के रूप में भेजा गया. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मदमहेश्वर से 5 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची. जहां से कुल 106 लोगों (101 पुरुष और 5 महिलाएं) को सुरक्षित निकाला गया. इन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया पिछले दो दिनों से प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण प्रदेश में कुछ जगहों से इस तरह की घटनाओं की सूचना सामने आई है. जहां तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू की कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया मदमहेश्वर में पुलिया टूटने से 106 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिन्हें एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया गंगोत्री में अत्यधिक बारिश की वजह से कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है. यहां तीन खच्चर, एक मोटरसाइकिल बह गई है. इसके अलावा किसी तरह का कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. चारधाम यात्रा सुचारू चल रही है.

पढे़ं- भारी बारिश से मोरखंडा नदी पर बनाया अस्थायी पुल बहा, मदमहेश्वर धाम में फंसे तीर्थयात्री, हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू - Temporary bridge washed away

रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर हेली ऑपरेशन (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. देर रात बारिश के कारण रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर गोंडार के पास बनी एक वैकल्पिक पुलिया बह गई. जिसके कारण यहां 106 पर्यटक फंस गये. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. सुबह से ही हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम तक यहां फंसे सभी पर्यटकों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू कर लिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, SDRF टीम ने SI भगत कंडारी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की और घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए एक अतिरिक्त टीम को निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में बैकअप के रूप में भेजा गया. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मदमहेश्वर से 5 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची. जहां से कुल 106 लोगों (101 पुरुष और 5 महिलाएं) को सुरक्षित निकाला गया. इन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया पिछले दो दिनों से प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण प्रदेश में कुछ जगहों से इस तरह की घटनाओं की सूचना सामने आई है. जहां तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू की कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया मदमहेश्वर में पुलिया टूटने से 106 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिन्हें एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया गंगोत्री में अत्यधिक बारिश की वजह से कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है. यहां तीन खच्चर, एक मोटरसाइकिल बह गई है. इसके अलावा किसी तरह का कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. चारधाम यात्रा सुचारू चल रही है.

पढे़ं- भारी बारिश से मोरखंडा नदी पर बनाया अस्थायी पुल बहा, मदमहेश्वर धाम में फंसे तीर्थयात्री, हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू - Temporary bridge washed away

Last Updated : Jul 26, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.