सुलतानपुर:हरियाणा से बीपीएल परिवारों के लिए आया गेहूं से भरा मालगाड़ी का एक डिब्बा बीते एक साल पहले सुलतानपुर जंक्शन से गायब हो गया था. हैरानगी की बात यह है कि घटना के साल भर बाद भी मामले में रेल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है. वहीं मामले की विवेचना आज भी जस की तस ही है. आलम यह है कि रेल अधिकारी गायब हुए भारतीय खाद्य निगम के डिब्बे के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
10 जनवरी 2018 को हरियाणा के हिसार से मालगाड़ी का रैक सुलतानपुर जंक्शन पहुंचा था. 30 डिब्बे की इस मालगाड़ी में महज 29 डिब्बे ही पाए गए थे. इस दौरान एक डिब्बा सुलतानपुर जंक्शन से गायब हो गया था. ऐसे में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे लेने से इनकार कर दिया था. खाद्य निगम के अधिकारियों का कहना था कि जब तक मालगाड़ी के पूरे डिब्बे नहीं मिलेंगे, तब तक हम स्टॉक हैंडल नहीं करेंगे.