लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल मंगलवार को चालू वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इसको लेकर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामगोविंद बोले जब सरकार मुख्य बजट खर्च ही नहीं कर सकी तो ऐसे में अनुपूरक बजट की क्या आवश्यकता है. योगी सरकार प्रदेश की जनता को भटकाने के लिए यह बजट लेकर आई है. साथ ही योगी सरकार के कुंभ आयोजन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा इस सरकार ने कुंभ की मान्यताओं को नष्ट करने का काम किया है.
न सड़के बनी न बना स्कूल-
- विधानसभा में सीएम योगी के करीब 2 घंटे के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ लंबे-लंबे भाषण दिया जा रहा है.
- प्रदेश में 'राम-राम जपना पराया माल अपना' के फार्मूले पर सरकार चल रही है.
- पिछली सरकारों में जो काम हुआ था, मौजूदा सरकार उसे अपना बता रही है.
- इस सरकार में न कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. न तो सड़के बनीं हैं न एक भी स्कूल बना है.
बीजेपी को लोकतंत्र पर नहीं है विश्वास-
- मौजूदा सरकार खुद कुछ काम नहीं करती है.
- पिछली सरकारों में जो काम हुआ है उसकी जांच कराने में लगी हुई है.
- भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं बचा है.
- भाजपा विपक्षी दलों को प्रताड़ित करना चाहती है.
- मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने हर काम ईमानदारी से किया है.
- इसकी हम लोगों को कोई परवाह नहीं है, चाहे जिससे जांच करा लें.