उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी सरकार के अनुपूरक बजट पर बोले नेता प्रतिपक्ष, इस बजट का कोई औचित्य नहीं

By

Published : Jul 25, 2019, 2:26 AM IST

अनुपूरक बजट पर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बजट को औचित्यहीन बताया. उन्होंने कहा केवल जनता को भ्रम में डालने के लिए अनुपूरक बजट लाया गया है.

नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल मंगलवार को चालू वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इसको लेकर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामगोविंद बोले जब सरकार मुख्य बजट खर्च ही नहीं कर सकी तो ऐसे में अनुपूरक बजट की क्या आवश्यकता है. योगी सरकार प्रदेश की जनता को भटकाने के लिए यह बजट लेकर आई है. साथ ही योगी सरकार के कुंभ आयोजन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा इस सरकार ने कुंभ की मान्यताओं को नष्ट करने का काम किया है.

सरकार पर निशाना साधते नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी.

न सड़के बनी न बना स्कूल-

  • विधानसभा में सीएम योगी के करीब 2 घंटे के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ लंबे-लंबे भाषण दिया जा रहा है.
  • प्रदेश में 'राम-राम जपना पराया माल अपना' के फार्मूले पर सरकार चल रही है.
  • पिछली सरकारों में जो काम हुआ था, मौजूदा सरकार उसे अपना बता रही है.
  • इस सरकार में न कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. न तो सड़के बनीं हैं न एक भी स्कूल बना है.

बीजेपी को लोकतंत्र पर नहीं है विश्वास-

  • मौजूदा सरकार खुद कुछ काम नहीं करती है.
  • पिछली सरकारों में जो काम हुआ है उसकी जांच कराने में लगी हुई है.
  • भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं बचा है.
  • भाजपा विपक्षी दलों को प्रताड़ित करना चाहती है.
  • मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने हर काम ईमानदारी से किया है.
  • इसकी हम लोगों को कोई परवाह नहीं है, चाहे जिससे जांच करा लें.

मुजफ्फरनगर दंगों पर ये बोले-

  • मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों से मुकदमे वापस लिए जाने के सवाल पर रामगोविंद चौधरी ने बयान दिया.
  • मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों से मुकदमे इसलिए वापस ले रहे हैं क्योंकि उन्हें दंगे कराने हैं.
  • मुख्यमंत्री ने खुद अपने ऊपर चल रहे मुकदमों का वापस लिया है.
  • जब वह अपने ऊपर चल रहे मुकदमे वापस ले रहे हैं तो अन्य लोगों के क्यों नहीं लेंगे.
  • जब अपराधियों के मुकदमे वापस हो जाएंगे तो लोगों के मन में भय खत्म हो जाएगा और रोज दंगे होंगे.

बजट एकदम दिशाहीन है, मुख्य बजट का पैसा इन्होंने खर्च ही नहीं किया. केवल जनता को भ्रम में डालने के लिए अनुपूरक बजट लाया गया है. मूल बजट का पैसा खर्च किए बगैर इस बजट का कोई औचित्य नहीं बनता.
-रामगोविंद चौधरी , नेता, विरोधी दल


ABOUT THE AUTHOR

...view details