उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में भैंस जाने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल

राजधानी लखनऊ के काकोरी के एक गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुचीं ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

By

Published : Dec 30, 2020, 3:51 AM IST

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

लखनऊ :राजधानी के काकोरी के एक गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुचीं ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

खेत में भैंस घुसने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

दरअसल, ये घटना काकोरी थाना क्षेत्र के गांव कटिंघरा की है. मंगलवार देर रात दीलीप विश्वकर्मा के खेत में मुन्ना की भैंस फसल चरने लगी. जब दिलीप इसकी शिकायत करने पहुंचा तो मुन्ना यादव और दिलीप में बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से कई लोग इकट्ठा हो गए. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें एक पक्ष से दिलीप विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गए तो दूसरे पक्ष से एक महिला कुशमा यादव को भी चोटें आ गईं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पास के सीएचसी में भर्ती करा दिया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि ककोरी के कटिंघरा गांव में खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. तहरीर दोनों पक्षों से आई है. दोनों ओर से मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. अब स्थिति शांत है, मामले की जांच कर शेष अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details