लखनऊ : यूपी में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कानपुर में स्थिति बिगड़ रही है. यहां 13 नए मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में एक और मरीज वायरस की चपेट में आ गया है. 24 घंटे में 14 नए रोगी मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग तेज कर दी है. शहर के करीब चार हजार घरों में रहने वाले परिवारों की जांच की गई है. लखनऊ के अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं.
यूपी में कोरोना के बाद डेंगू, मलेरिया और स्क्रबटाइफस ने कहर मचाया है. डेंगू का हमला अभी थमा नहीं है. वहीं, जीका वायरस ने नई मुसीबत बढ़ा दी है. कानपुर में लगातार जीका वायरस के मरीज मिल रहे हैं. अब तक सैकड़ों सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं. संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेई के मुताबिक कुल 14 नए मरीज मिले हैं. इसमें 13 कानपुर व एक लखनऊ का है. अभी कन्नौज में एक ही पुराना केस है. अब कुल 125 मरीज हो गए हैं. इनमें से कई ठीक भी हो गए हैं. लखनऊ की नई मरीज लालकुआं निवासी 46 वर्षीय महिला है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के करीब चार हजार घरों में रहने वाले परिवारों की जांच की है.
डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह ने निर्देश दिए हैं कि बुखार के जिन मरीजों में डेंगू- मलेरिया या कोरोना की जांच में पुष्टि न हो और समस्या लगातार बनी हुई है, ऐसे में उस मरीज का जीका वायरस का टेस्ट अवश्य कराएं. लखनऊ में 100 से अधिक लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. फॉगिंग कराई जा रही है. लोकबंधु अस्पताल में तीन बेड, सिविल अस्पताल में 15 बेड रिजर्व किए गए हैं. सीएमओ ने केजीएमयू, लोहिया संस्थान में बेड रिजर्व करने को कहा है.
संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस बाजपेई के मुताबिक डेंगू मच्छर से ही जीका वायरस फैल रहा है. डेंगू के लिए दोषी मादा एनाफिलीज मच्छर ही जीका वायरस का वाहक है. ऐसे में नगर मलेरिया टीम व जिला मलेरिया विभाग की टीम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वह मरीज के घर में स्प्रे कर रहे हैं. साथ ही बाहर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं. इसके अलावा घरों में मच्छरों के जो सोर्स हैं, उसे नष्ट किया जा रहा है. साथ ही टीम लार्वा का सैंपल संग्रह कर लैब भेज रही है. इसके अलावा नगर निगम की टीम फॉगिंग कर रही है.