गोंडा: जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
मारपीट की यह घटना जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र के खोरहिया गांव की है. जहां दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने इस मामले की शिकायत थाने पर की थी. जिससे नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने शिकायत करने वाले पक्ष पर हमला बोल दिया. साथ ही घर के पुरुषों और महिलाओं को लाठी-डंडे से जमकर पीटा.