सरिस्का पहुंचा बाघ T113, सरिस्का में मिला नया नाम
अलवर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व से लगाया गया बाघ टी-113 रविवार देर रात सरिस्का के जंगल (New tiger in Sariska Reserve park) पहुंचा. इस बाघ को अभी एंक्लोजर में छोड़ा गया है. इस बाघ के आने के बाद सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. सरिस्का में चार सालों बाद नया बाघ लाया गया है. रणथंभौर से लाया गए इस बाघ का सरिस्का में नया नाम रखा गया. सरिस्का में इस बाघ को एसटी 29 नाम दिया गया. सरिस्का रिजर्व पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि इस बाघ की आयु करीब 5 साल है और यह बाघिन टी19 कृष्णा का बेटा है और यह एक बार पिता भी बन चुका है. इस बाघ के आने के बाद सरिस्का में 8 नर बाघ और 13 बाघिन और चार शावक हो गए हैं.