राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

नाग-नागिन की जोड़ी करता रहा अठखेलियां, देखते रहे लोग - snake dance

By

Published : Jun 6, 2019, 6:09 PM IST

भीलवाड़ा. आसींद पंचायत समिति के इरास गांव में कल्याण जाट के बाड़े में बीते दो दिनों से नाग नागिन अठखेलियां खेलते देखे गए. जैसे ही इसकी खबर आसपास के लोगों को हुई. वे लोग सांप के जोड़े को देखने के लिए जुटने लगे. भारी भीड़ जुटने के बावजूद नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां खेलने में मस्त रहा. इधर, भीड़ में शामिल महिलाएं नाग-नागिन के जोड़े को ईश्वरीय संदेश के रूप में स्वीकारते हुए आपसी चर्चा शुरू कर दीं. लोग तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिेए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details