यहां 72 घंटे में सिर्फ एक बार मिलता है पानी, Video - जलाशय
सिरोही. प्रदेश में सरकार और विधायक बदले तीन महीने हो गए. लेकिन सिरोही जिला मुख्यालय का नसीब अब तक नहीं बदला. राज्य का संभवत: एकमात्र जिला मुख्यालय होगा, जहां की अधिकांश व्यवस्थाएं वहां की तहसील से भी बदतर स्थिति में हैं. गर्मी आने के ठीक पहले जिले भर में पेयजल के इतने बुरे हालात हो गए हैं, जो संभवत: पिछले कई सालों में देखने को नहीं मिले होंगे. पेयजल जैसी समस्या को लेकर पिछली सरकार में बरती गई लापरवाही और अनदेखी को ये सरकार भी सुचारू नहीं कर पा रही है. वहीं तालाबों के हालात भी सही नहीं है. लगभग तालाब सूखने की स्थिति में हैं, जिसके चलते पशुपालकों को भी अपने पशुओं को पानी पिलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.