शिक्षक की कमी को लेकर प्रदर्शन, तीसरे दिन भी छात्राओं का धरना जारी - ETV Bharat Rajasthan News
बीकानेर जिले के काकड़ा गांव में स्कूल में पर्याप्त शिक्षक स्टाफ नहीं होने और हाल ही में रूपांतरित हुई (Shortage of Teachers in Bikaner School) महात्मा गांधी स्कूल को अन्यत्र करने की मांग को लेकर स्कूली बालिकाओं का धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. 3 दिन से बालिकाएं स्कूल में पर्याप्त शिक्षक लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी हैं. बालिकाओं ने कहा है कि स्कूल को पूर्व की भांति संचालित किया जाए और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रूपांतरित नहीं किया जाए. मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि स्कूल में स्टाफ की कमी थी जिसे अब पूरा किया गया है. वहीं अंग्रेजी मीडियम स्कूल को अन्यत्र रूपांतरित किए जाने की बालिकाओं की मांग को लेकर उनका कहना है कि इस बारे में सरकार स्तर पर अवगत करवाया गया है. वहीं स्कूल की बालिकाओं का कहना है कि हमें अंग्रेजी मीडियम स्कूल से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हमारी (Girl students Protest in Bikaner) स्कूल को यदि दो पारी में संचालित कर दिया जाए तो परेशानी नहीं होगी. लेकिन यदि हमारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाता है तो हमें अन्यत्र जाना पड़ेगा जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में ही संचालित हमारी स्कूल में पर्याप्त स्टाफ नहीं है जिससे हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है.वहीं बालिकाओं का कहना है कि कोई अधिकारी हमारी सुध नहीं ले रहा है.