Heavy Rain in Tonk : तेज बारिश से उफान पर सहोदरा नदी, पानी में बहे डंपर और बाइक - Rajasthan Hindi news
टोंक में मूसलाधार बारिश के बाद जवाली गांव में सहोदरा नदी उफान पर है. लगातार (Dumper and Bike washed away in tonk) बारिश के कारण नदी-नालों में भी तेज बहाव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में सहोदरा नदी पार कर रही एक डंपर तेज बहाव में बह गया. डंपर में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे. तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला. जानकारी अनुसार यह डंपर सड़क कार्य में लगे ठेकेदार का था. वहीं, डंपर बहने के बाद एक बाइक भी उफनती नदी पार करते समय बह गया. जानकारी के अनुसार डोडवाड़ी का रहने वाला रतिराम गुर्जर बाइक से नानेर की तरफ से डोडवाड़ी की ओर जा रहा था. इस दौरान पानी के तेज बहाव को पार करते समय वह भी बाइक सहित बह गया. इस दौरान रतिराम पानी के बीच में एक खंभे से टकरा कर अटक गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगाकर उसे बचा लिया.