नव संकल्प शिविर: सुनील जाखड़ के इस्तीफे पर बोले पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी... - ETV Bharat Rajasthan news
उदयपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर रविवार को समाप्त हुआ. इन 3 दिनों में कांग्रेस पार्टी (Congress Nav Sankalp Shivir) ने अपनी दशा और दिशा सुधारने के लिए आत्म चिंतन और मनन किया. इस दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए नव संकल्प शिविर में लिए गए फैसलों पर प्रमुखता से अपनी बात साझा की. इस दौरान उन्होंने पंजाब के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें सब जानते हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए.