भगवान शनिदेव की जयंती पर बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा - केकड़ी
अजमेर के केकड़ी में सोमवती अमावस्या पर शनि भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई. श्रद्धालुओं ने शनिदेव महाराज के मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामनाएं की. शहर के अजमेर रोड पर स्थित राजकीय अस्पताल के सामने स्थित शनिदेव महाराज के मंदिर से भगवान की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं इस दौरान अखाड़ेबाज हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी. इसी तरह ब्यावर रोड तिराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर में भी भगवान शनिदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर भगवान शनिदेव के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों की कतारें लगी रही. श्रद्धालु मंदिर में भगवान के जयकारे लगाते रहे. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं मंदिर परिसर की आकर्षक सजावट की गई.