अलवर में उधारी मांगने गये शख्स को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, Video - पिटाई
अलवर में उधारी मांगने गए युवक को, उधार लेने वाले व्यक्ति ने पेड़ से बांधकर पीटा. इतना ही नहीं गांव वालों ने भी उसकी पिटाई की. वीडियो को देखकर आपकी रुह कांप जाएगी, गांव वालों ने शख्स को इतनी बेदर्दी से लाठी-डंडों से पिटा. मार खा रहा युवक बचाओं-बचाओं चिल्लाता रहा. लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत तक नहीं की.