बाबा रामदेव के मेला का आगाज, अभिषेक और आरती के साथ शुरू - बाबा रामदेव मेला
जैसलमेर जिले के पोकरण में भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार, जन जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर 638वां अंतरप्रांतीय भादवा मेला सोमवार को अलसुबह अभिषेक व आरती के साथ शुरू हुआ. पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव मेला का आगाज मंगला आरती के साथ हुआ. बाबा रामदेव समाधि पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत, राव भोम सिंह तंवर, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, मेलाधिकारी राजेश बिश्नोई, सरपंच समंदरसिंह तंवर सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक कर बाबा रामदेव के 638वें मेले का आगाज किया. बाबा रामेदव समाधि स्थल का जायजा राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बाबा रामदेव की दूज पर भक्तों को शुभकामनाएं दी. बाबा रामदेव की भादवे की दूज पर लाखों भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंचे हैं. मेला क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी है.