रेगिस्तान में बारिश में दिखा अनोखा नजारा! बाड़मेर में पहाड़ों पर नजर आए झड़ने - waterfall in Barmer
बाड़मेर में इंदरदेव मेहरबान हुए तो प्रकृति और भी खूबसूरत हो गई है. जिस जगह पानी की किल्लत से लोग परेशान रहते हैं, आज मेहरबान इंद्रदेव के कारण पहाड़ियों पर झरने देखने को मिल रहे हैं. बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर हिंगलाज माता मंदिर की पहाड़ियों पर झरने फूट पड़े हैं. मंदिर के आसपास पहाड़ियों पर झरने को देखने लोग पहुंच रहे हैं.