माउंट आबू बना मिनी कश्मीर, पर्यटक मौसम का उठा रहे लुत्फ - राजस्थान न्यूज
प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों मिनी कश्मीर बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने हिल स्टेशन की पूरी फिजां को खूबसूरत बना दिया है. जिस कारण पर्यटक माउंंट आबू आ रहे हैं.