गायिका निलोफर ने संगीत के माध्यम से दिया कोरोना से बचाव का संदेश... - लॉकडाउन की पालना
वैश्विक बीमारी कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है. इस जंग में जहां प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है वहीं आमजन भी इसमें सहयोग कर अपने को सुरक्षित करने के लिए घरों में रहकर अपनी भागीदारी निभा रहे है. इनमें ऐसे भी लोग है जो घरों में रहकर एक-दूसरे को ना केवल जागरूक कर रहे है, बल्कि अपना हौसला भी बढ़ा रहे है. इस बीच किशनगढ़ की गायिका नीलोफर परवीन ने भी इसके लिए गीत को माध्यम चुना है और उनका यह प्रयास घर में सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को खूब लुभा रहा है. ऐसे विकट स्थिति में नीलोफर भी लॉकडाउन की पालना करने के साथ जाति और राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में अपनी भागीदारी निभाने का गीत के माध्यम से संदेश दे रही हैं.