राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जब चूरू में सुबह से शाम तक मौसम ने बदले कई रंग... - Churu region Feeling

By

Published : Aug 20, 2019, 9:26 AM IST

चूरू में पिछले एक सप्ताह से सुबह से शाम मौसम ना जाने अपने कितने रंग दिखा रहा है. अंचल में पिछले कई दिनों से आसमान में काली घटाए छाई रहती है, जिससे दिनभर मेघों के मेहरबान होने की उम्मीद रहती है. लेकिन आसमान में छाए काले बादल बिन बरसे ही लौट जाते हैं. सोमवार को अंचल में दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई और दोपहर तक यही हालात रहे. जिससे तपन का एहसास भी हुआ तो दोपहर बाद कुछ देर चली रेतीली आंधी ने सड़कों पर दौड़ रहे. वाहनों की रफ्तार थाम दी और कुछ ही देर में मेघ बरस गए. लेकिन यहां मेघ चंद ही मिनट बरसे और फिर से एक अच्छी बारिश का इंतजार इंताजार ही रह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details