परिंडे लगाकर बेजुबानों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया - बेजुबान
भीलवाड़ा में लोगों ने बेजुबान प्यासे पक्षियों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में परिंडे लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली है. भीलवाड़ा के रौनक हिंगड़ ने कहा कि माणिक्य लाल राजकीय वर्मा महाविद्यालय में इस अभियान का शुभारंभ किया गया. जिले में 501 परिंडे बांधना का संकल्प लिया गया है साथ ही समय-समय पर इनकी देखरेख भी की जाएगी.