राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

मरू महोत्सव: कलाकार नीरज आर्या की ईटीवी भारत से बातचीत, 'दो दिन की है जिन्दगी, दो दिन का मेला' - Maru Festival Jaisalmer

By

Published : Feb 26, 2021, 11:33 PM IST

मरू महोत्सव के तीसरे दिन खुहड़ी के मखमली धोरों पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई. जहां पर देशी लोक कलाकारों के साथ देश में मशहूर कबीर कैफे और अतरंगी बैंड अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत में कबीर कैफे बैंड के नीरज आर्य ने खास बातचीत की. आर्य ने कहा कि वो पहले भी जैसलमेर आ चुके हैं और जब भी वो यहां आते हैं. उन्हें बहुत प्यार मिलता है और यही कारण है कि वो यहां खींचे चले आते हैं. उन्होंने कहा कि वो कबीर की कही बातों को गाने के रूप में प्रस्तुत करते हैं और लोग इसे सराहते हैं. उनका कहना है कि हम रहे या न रहें, लेकिन कबीर की बातें हमेशा जीवित रहेंगी. उन्होंने कहा कि मरू महोत्सव की तीसरी संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनके साथ कई लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे और सैलानियों के साथ जैसलमेरवासियों की तालियां बटोरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details