फिर मिलने के वादे के साथ लोहार्गल का वार्षिक लक्खी मेला संपन्न
तीर्थराज लोहार्गल स्थित बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा और वार्षिक लक्खी मेले का भव्य समापन हुआ. अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु सूर्यकुण्ड में स्नान करने उमड़े और सूर्यकुण्ड में स्नान करने के बाद दुर्गम पहाड़ी स्थित बाबा मालखेत के दर्शन किए. एक अनुमान के मुताबिक इस बार करीब 4-5 लाख श्रद्धालुओं ने अमावस्या का महास्नान किया.