अलवर में निकली 105 साल की महिला की अनोखी अंतिम यात्रा, डीजे पर बजते रहे लता मंगेशकर के गाने... देखें वीडियो - Alwar latest news
अलवर के मालाखेड़ा के पृथ्वीपुरा गांव निवासी 105 साल की बुजुर्ग महिला का बुधवार को निधन हो गया. निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में डीजे पर लता मंगेशकर के गाने बजे. दरसअल महिला लता मंगेशकर की बहुत बड़ी प्रशंसक थी. मरने से पहले उन्होंने परिजनों से कहा था कि उनकी मृत्यु पर अंतिम यात्रा के दौरान लता मंगेशकर के गाने जरूर बजावाना. परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी भी की. उनकी अंतिम यात्रा में आसपास गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. अंतिम यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हुए. लता मंगेशकर के निधन की जैसे ही रूपा देवी को सूचना मिली. वो सदमे में आ गई. उसके बाद लगातार रूपा देवी की हालत खराब होने लगी. रूपा देवी के परिवार में 150 से ज्यादा सदस्य हैं. सभी एक छत के नीचे रहते हैं. उनके परिवार से 20 लोग सरकारी नौकरी करते हैं.
Last Updated : Feb 10, 2022, 11:39 PM IST