अयोध्या फैसले का कोटा के भीतरिया कुंड में कुछ यूं हुआ स्वागत
कोटा में सुप्रीम कोर्ट की ओर से राम मंदिर के फैसले का लोगों ने स्वागत किया. इसके चलते कोटा शहर के धार्मिक स्थली शिवपुरा भीतरिया कुंड में 551 दीपों से मंदिर प्रागण जगमगाया. वहीं, महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. दीपदान में क्षेत्र के राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर स्वर्ण रोशनी से जगमगाया. इसी के साथ भगवान भोलेनाथ के समक्ष देश मे शांति और अमन चैन के लिए दुआ मांगी. मंदिर प्रांगण में दीपदान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे दीवाली आई हो. वहीं, दीपदान के अवसर पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे.