Video: भीलवाड़ा में सर्दी के प्रकोप से किसान परेशान, चौपट हुई रबी की फसल - ETV Bharat Rajasthan News
भीलवाड़ा जिले में 2 दिन पूर्व शीत लहर की चपेट में आने से आज फसलें खलियान में सुखी सी नजर आ रही है. फसल चौपट होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आ रही है. पिछले 2 दिन से भीषण ठंड के साथ शीतलहर की चपेट में आने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. शीतलहर से मिर्च, हल्दी व सरसों की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा है. पारा न्यूनतम डिग्री पर पहुंचने के कारण मिर्च की फसल का पौधा बिल्कुल सुख गया है और हल्दी के पत्ते सूख गए हैं.