बूंदी: घातक बीमारियों से बचाव करता है मीजल्स रूबेला टीका - Block leve
बूंदी. सिवाना कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में खसरा (मीजल्स) रूबेला टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर जानकारी दी गई. बैठक में आयी आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टेलीफिल्म के माध्यम से मीजल्स और रुबैला टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हड़मानाराम चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार से पोलियो जैसी भयंकर बीमारियों को यहां से भगाया है उसी प्रकार से इस अभियान को सफल बना कर के घातक बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है.