अजमेर में बॉलीवुड स्टार गोविंदा के रोड शो में उमड़ा हुजूम, देखें VIDEO - रिजू झुनझुनवाला
अजमेर. में कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला के समर्थन में बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने रोड शो किया. जीसीए चौराहे से रोड शो की शुरुवात हुई. खास बात यह रही कि रोड शो के लिए आए गोविंदा को कार से निकलने में ही आधा घंटा लग गया. उसके बाद जब वो कार से उतारकर जब ट्रक पर चढ़े तो युवाओ का उत्साह चरम पर पहुच गया. बीजेपी ने सन्नी देओल तो कांग्रेस ने गोविंदा को रोड शो के लिए अजमेर की सड़कों पर उतारा. वजह साफ है प्रचार के आखरी दिन दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत दिखाना चाहती थी.