लात-जूते से मारा, हथौड़ी से किए वार, व्यक्ति के साथ बर्बरता का वीडियो आया सामने, दो लोग हिरासत में - व्यक्ति संग मारपीट
Published : Jan 9, 2024, 7:10 PM IST
चूरू. सरदारशहर में पिता पुत्र ने अपने घर के आगे एक व्यक्ति के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. यह मामला तब सामने आया जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार वार्ड 9 निवासी देवेंद्र जांगिड़ और उसके पिता सुशील कुमार जांगिड़ ने मिलकर अपने घर के आगे एक व्यक्ति के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. सोमवार देर रात्रि इसका एक वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेंद्र जांगिड़ और सुशील कुमार जांगिड़ को हिरासत में ले लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि पिता पुत्र का आरोप है कि व्यक्ति उनके घर में चोरी की नीयत से घुसा था.