नदी से निकलकर खेतों में पहुंचने लगे मगरमच्छ, देखें वीडियो - kota crocodile video
Published : Dec 15, 2023, 11:09 PM IST
कोटा.कोटा शहर से गुजर रही चंद्रलोई नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. सर्दियों के मौसम में मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए नदी से बाहर आ जाते हैं और इसी सीजन में किसानों ने रबी की फसल बुवाई अपने खेतों में की हुई है, जिसके चलते उन्हें समस्या उठानी पड़ रही है, किसानों को मगरमच्छों का खतरा बना हुआ है. कोटा शहर के धाकड़खेड़ी इलाके से गुजर रही चंद्रलोई नदी में बीते दिनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. यह वीडयो भी एक किसान ने ही बनाया है. जिसमें बड़ी संख्या में मगरमच्छ नदी से आकर खेत की मेड़ पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.