राजस्थान

rajasthan

सरिस्का में पर्यटकों को हुई बाघिन की साइटिंग

ETV Bharat / videos

सरिस्का में पर्यटकों को हुई बाघिन की साइटिंग, रोमांचित हुए सैलानी - Rajasthan Hindi news

By

Published : Mar 28, 2023, 5:26 PM IST

अलवर.सरिस्का में आने वाले पर्यटकों को एक बार फिर से बाघों की साइटिंग होने लगी है. मंगलवार सुबह सफारी के दौरान पर्यटकों को 500 मीटर दूर से बाघिन नजर आई. बाघिन को देखकर पर्यटक खुश नजर आए. पर्यटकों ने बाघिन की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में कई दिनों बाद पर्यटकों को बाघिन st9 की साइटिंग हुई है. सरिस्का के सदर गेट से 500 मीटर आगे ही बाघिन st9 पर्यटकों को काफी नजदीक से दिखी. हालांकि दो-तीन दिन लगातार मौसम खराब होने के कारण पर्यटकों को बाघों की साइटिंग नहीं हो रही थी. सरिस्का अधिकारियों का कहना है कि गर्मियों में बाघों की साइटिंग कम होती है, लेकिन इस साल गर्मियों में भी बाघों की साइटिंग हो रही है. सरिस्का में अब बाघों की संख्या 28 हो गईं है. लगातार हो रही साइटिंग के कारण सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details